
ट्रेंडिंग डेस्क : किंग खान यानी कि शाहरुख खान ने भले ही 4 साल से कोई फिल्म नहीं की है। लेकिन अब भी उनका क्रेज बरकरार है। खासकर उनका रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है और जब बात उनके सिगनेचर स्टेप की हो, तो बाहें फैलाकर उनका रोमांटिक पोज देना हर किसी को पसंद आता है और लोग इसे ट्राई करना भी बहुत पसंद करते हैं। कुछ ऐसा ही एक अमेरिकी शख्स इन दिनों करता नजर आ रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी नागरिक बॉलीवुड के किंग खान के सिगनेचर स्टेप को दोहराता दिख रहा है और कह रहा है कि यह डांस बहुत पसंद है। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वायरल वीडियो...
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक अमेरिकी एंकर एक शख्स का इंटरव्यू ले रहा है और उससे पूछता है कि "तो आप डांस के बारे में क्या सोचते हैं?" भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति जवाब देता है, “ओह, मुझे नृत्य करना अच्छा लगता है। मैं काफी अच्छा डांसर हूं। मैं इसे सार्वजनिक रूप से नहीं करता लेकिन मैं एक अच्छा डांसर हूं।" इसपर एंकर गेबे पूछता है- "क्या आप मुझे अपना पसंदीदा डांस मूव सिखाने के लिए तैयार होंगे?" फिर क्या था इस इंडिया-अमेरिकी शख्स ने बॉलीवुड के मशहूर किंग खान का फेमस स्टेप किया और उस एंकर को भी ये स्टेप करवाया।
इस वीडियो को गेबे कोस्टर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 16k से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि "भाई आपको तो बॉलीवुड में होना चाहिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा- "हमें शाहरुख खान का यह सिग्नेचर स्टेप बहुत पसंद है।"
दूसरी ओर शाहरुख खान की बात की जाए तो किंग खान भले ही कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। लेकिन जल्द ही उनकी तीन फिल्में जवान, पठान और डंकी रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में शाहरुख खान की मूवी जवान का टीचर और पोस्टर रिलीज किया गया। हालांकि, इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि यह पोस्टर 1990 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म डार्कमैन से कॉपी किया गया है। ऐसे में लोग किंग खान को कॉपी खान भी कह रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे।
कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों
अजीबो-गरीब रस्म: विदाई से पहले पिता करता है यह काम, तब बेटी को भेजता है ससुराल
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News