27 सेकंड लंबे इस वीडियो को रेक्स चैपमैन नाम के यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया। घटना को रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति बंदर को मास्क लगाए देखकर हंस पड़ा और उसे 'लीजेंड' कहा।
ट्रेंडिंग डेस्क. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाकर लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पुलिसकर्मी और जागरूक लोगों लोगों को रोक-रोककर मास्क लगाने की अपील करते थे। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी मास्क नहीं लगाते हैं। मास्क को लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
इसे भी पढे़ं- सड़क के बीचों बीच खतरनाक एनाकोंडा का डरा देने वाला Video, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
27 सेकंड लंबे इस वीडियो को रेक्स चैपमैन नाम के यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया। घटना को रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति बंदर को मास्क लगाए देखकर हंस पड़ा और उसे 'लीजेंड' कहा। रेक्स चैपमैन ने वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो 24 अगस्त को शेयर किया गया है। वीडियो को 1.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 41K से अधिक लाइक्स मिले हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बंदर सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। इस दौरान उसे एक मास्क पड़ा मिलता है और बंदर उस मास्क उठाकर लगा लेता है। दिलचस्प बात यह है कि उसने तुरंत इसे अपने चेहरे पर रख लिया और फिर से सड़क पर घूमने लगा। बंदर ने मास्क को अपने चेहरे पर नकाब जैसा लगा लिया, जिससे उसका चेहरा ढ़क गया।