जब फुटपाथ किनारे बंदर बेचने लगा सब्जी, IPS ऑफिसर को भी कहना पड़ा- यहां उपलब्ध हैं फ्रेश सब्ज़ियां

वायरल हो रहे वीडियो में बंदर एक सब्जी की दुकान पर बड़े आराम से बैठा हुआ है और सब्जियों को खा रहा है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे सब्जी की दुकान बंदर ही चला रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक बंदर है जो सब्जी बेचते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, फुटपाथ पर लगी सब्जी की दुकान पर जब लोगों ने बंदर (Monkey) को देखा, तो चौंक गए। इस वीडियो को देखकर पहली नजर में आपको भी लगेगा कि बंदर ही सब्जी बेच रहा है। वायरल वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी को बताया जा रहा है। इस वीडियो को एक IPS अधिारी ने भी शेयर किया है। 

वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि बंदर दुकानदार के जाने के बाद खुद सब्जी की दुकान पर बैठ गया। इस नजारे को जिसने भी देखा हैरान रह गया। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि इससे मोलभाव करने का पंगा कौन लेगा भाई।

Latest Videos

 

 

क्या है मामला
वायरल हो रहे वीडियो में बंदर एक सब्जी की दुकान पर बड़े आराम से बैठा हुआ है और सब्जियों को खा रहा है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे सब्जी की दुकान बंदर ही चला रहा है। इस बीच, मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से शेयर हो रहा है। बंदर के इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने शेयर किया है। उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘फार्म फ्रेश सब्जियां उपब्लध।’ यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

तरह-तरह के कमेंट
इस वीडियो में तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘भाव भैया आकर बताएंगे, जरा आगे गए हैं आप सब्जियां निकालिए तब तक!!.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बजरंगी भाई, नए दुकानदार को देखकर कोई नहीं आ रहा।’ एक यूजर ने कमेंट किया ‘सब्जी के दामों में कोई मोलभाव नहीं होगा, रेट टू रेट मिलेंगी।’ इसके साथ ही यूजर फनी और बहुत-अच्छे कमेंट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- National Hugging Day: जानें क्यों मनाते हैं इस दिन को, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

5 लाख मील में फैली जगह जहां 20 विमान व 50 पानी के जहाज पलक झपकते हुए खाक और घोंघे के खोल जैसी यह आकृति है क्या

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal