रस्ते पर रील्स बनाती माँ, बच्चे की जान खतरे में

Published : Dec 10, 2024, 11:20 AM IST
रस्ते पर रील्स बनाती माँ, बच्चे की जान खतरे में

सार

एक महिला अपने छोटे बच्चे को छोड़कर सड़क पर रील्स बनाने में मशगूल हो गई। माँ की पकड़ से छूटकर बच्चा भागते हुए गाड़ियों वाली सड़क पर पहुँच गया। आगे क्या हुआ, यह इस वीडियो में दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होते हैं। कुछ अच्छे कारणों से वायरल होते हैं तो कुछ किसी और कारण से। सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं तो कुछ अपने साथ वालों की जान भी। रील्स बनाने के चक्कर में सोशल मीडिया स्टार्स की जान जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, उनके आखिरी पल सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। फिर भी रील्स के नशे में चूर लोगों की कमी नहीं है, उसी तरह एक महिला अपने छोटे बच्चे को छोड़कर सड़क पर रील्स बनाने लगी। माँ की पकड़ से छूटा बच्चा भागते हुए गाड़ियों वाली सड़क पर पहुँच गया। लेकिन माँ हाथ में ट्राइपॉड लिए डांस करते हुए रील्स में मग्न रही।

तभी बच्चा तेजी से गाड़ियों वाली सड़क पर जा रहा था, जिसे एक और उससे थोड़ा बड़ा बच्चे ने देखा और तुरंत बच्चे की माँ के पास आकर बच्चे के सड़क पर पहुँचने की बात बताई। तुरंत होश में आई महिला ने रील्स बनाना बंद किया और बच्चे की तरफ दौड़कर उसे बचा लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बच्चे की माँ के रील्स के नशे पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

इंस्टाग्राम के इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए @jitu_rajoriya ने माँ के व्यवहार पर दुख जताया है और दूसरे बच्चे की सूझबूझ की तारीफ की है। 'माँ फोन में रील्स बना रही थी, छोटी बच्ची सड़क पर पहुँचने ही वाली थी कि तभी एक और बेटा आता है और इशारा करके कहता है कि माँ, उस तरफ छोटी बहन जा रही है। बच्चे सचमुच कुदरत का अनमोल तोहफा हैं।' लिखकर उन्होंने यह वीडियो शेयर किया है।

यह वीडियो देखकर नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा जाहिर किया है। कई लोगों ने छोटे बच्चे के भाई की सूझबूझ के लिए शुक्रिया अदा किया है और माँ की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह एकदम गैरजिम्मेदाराना हरकत है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बच्चा बाल-बाल बच गया। इस बच्चे की माँ से ज़्यादा उसका भाई समझदार है।'

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल