Vishal Patel6162 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक क्लास रूम का नजारा दिखाई दे रहा है। यहां व्हाइट ड्रेस में कुछ छात्राएं लंच करते दिख रही हैं। वहीं एक टीचर जो मैरून कलर की साड़ी पहने हैं, वो ब्लैक बोर्ड के सामने अपनी डांस परफॉरमेंस से छात्रों को इम्प्रेस करती दिख रही हैं। बैकग्रांउड में भोजपुरी गाना बज रहा है, वहीं इस पर मेडम एकदम सी ग्रेड एक्ट्रेस की तरह कमर लचकती दिख रही हैं। जैसे-जैसे गाने की रिदम तेज होती है, वैसे- वैसे मेडम भी जोश में आ जाती है। यहां मौजूद लड़कियां मेडम के इस डांस को देख भौचक्की रह जाती हैं। लेकिन अब वो टीचर हैं इसलिए वे कुछ कह नहीं पाती हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो पर नेटीजन्स ने टीचर की क्लास लगा दी है। नेटीजन्स ने कहा- पहले कुछ लोग लड़कियों का ऐसा डांस देखने के लिए पैसे खर्च करके डांस बार और बियर बार में जाना पड़ता था। आजकल वही अश्लीलता अच्छे घरों की लड़कियां और अच्छी कॉलेज में पढ़ाई करती लड़कियों द्वारा फ्री में स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की देखरेख में दिखाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
कपड़े की तरह इंसान को धो देती है मशीन, जापान का नया अविष्कार !