टीचर की कमरिया ने हिला दिया पटना ! भोजपुरी गाने पर बेकाबू हो गईं मेडम

Published : Dec 09, 2024, 11:22 PM ISTUpdated : Dec 09, 2024, 11:26 PM IST
viral teacher dance video

सार

क्लासरूम में एक टीचर ने भोजपुरी गाने पर ऐसा डांस किया कि छात्राएं देखती रह गईं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

वायरल न्यूज, viral teacher dance video madam dancing classroom bhojpuri song । डांस के शौकीन अक्सर अपनी मर्यादा भूल जाते हैं। रील बनाने के चक्कर में ये भी भूल जाते हैं कि उस जगह उनकी क्या डिग्निटी है। किसी भी स्कूल में एक टीचर बच्चों का आइडल होता है, छात्र वहीं करते हैं जो अपने शिक्षकों को करता देखते हैं। ऐसे में गुरु की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लेकिन अब दौर बदल गा है, बच्चे जल्दी जवान हो जाते हैं, वहीं उम्रदराज की जवानी है कि जाती नहीं, ऐसे में एक्सर वर्जनाएं टूटने लगती है। यहां हम जिस मामले के बारे में बता रहे हैं, वो छात्राओं के सामने मेडम का बेकाबू डांस का है।

क्लास टीचर ने भोजपुरी गाने पर लचकाई कमरिया

Vishal Patel6162 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक क्लास रूम का नजारा दिखाई दे रहा है। यहां व्हाइट ड्रेस में कुछ छात्राएं लंच करते दिख रही हैं। वहीं एक टीचर जो मैरून कलर की साड़ी पहने हैं, वो ब्लैक बोर्ड के सामने अपनी डांस परफॉरमेंस से छात्रों को इम्प्रेस करती दिख रही हैं। बैकग्रांउड में भोजपुरी गाना बज रहा है, वहीं इस पर मेडम एकदम सी ग्रेड एक्ट्रेस की तरह कमर लचकती दिख रही हैं। जैसे-जैसे गाने की रिदम तेज होती है, वैसे- वैसे मेडम भी जोश में आ जाती है। यहां मौजूद लड़कियां मेडम के इस डांस को देख भौचक्की रह जाती हैं। लेकिन अब वो टीचर हैं इसलिए वे कुछ कह नहीं पाती हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
 

 

नेटीजन्स ने लगाई मेडम की  क्लास

इस वीडियो पर नेटीजन्स ने टीचर की क्लास लगा दी है। नेटीजन्स ने कहा- पहले कुछ लोग लड़कियों का ऐसा डांस देखने के लिए पैसे खर्च करके डांस बार और बियर बार में जाना पड़ता था। आजकल वही अश्लीलता अच्छे घरों की लड़कियां और अच्छी कॉलेज में पढ़ाई करती लड़कियों द्वारा फ्री में स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की देखरेख में दिखाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

कपड़े की तरह इंसान को धो देती है मशीन, जापान का नया अविष्कार !

PREV

Recommended Stories

भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!
रोज 40 मिनट पहले ऑफिस आने पर महिला को कंपनी ने नौकरी से निकाला