एनिमल के सॉन्ग पर पुलिस अफसर ने गाया ऐसा गाना कि बड़े-बड़े सिंगर्स हो जाएंगे फेल, यूजर्स बोले- सर आपको तो बॉलीवुड में होना था

इन दिनों एनिमल फिल्म के गानों का क्रेज सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन आपको देखकर हैरानी होगी कि एक पुलिस अफसर भी एनिमल के गाने गाते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अपने टैलेंट को शोकेज कर सकते हैं। फिर चाहे आप किसी भी फील्ड से क्यों ना हो, यहां पर सच्चे और अच्छे टैलेंट की तारीफ की जाती है और रातों-रात ऐसा टैलेंट सनसनी बन जाता है। कुछ इसी तरह से एक पुलिस अफसर भी सोशल मीडिया पर छाए हैं, जो अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ सिंगिंग कर रहे हैं और यकीन मानिए उनके गाने सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। हाल ही में इन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल एक गाने को गाया और इस पर अपना वर्जन क्रिएट किया।

 

Latest Videos

 

पुलिस ऑफिसर ने गाया एनिमल का गाना

इंस्टाग्राम पर rajat.rathor.rj नाम से बने पेज पर पुलिस अफसर का गाना शेयर किया गया है, जो गाड़ी में बैठे हुए सुरों की तान छेड़ रहे हैं और रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल का गाना गुनगुना रहे हैं। अमित मिश्रा की आवाज में गाए हुए पहले भी मैं तुमसे मिला हूं गाने को अपने वर्जन में रीक्रिएट कर रहे हैं और यकीन मानिए कि इनका गाना सुनकर आप भी यही कहेंगे कि सर आपको तो बॉलीवुड में ट्राई करना चाहिए।

 

 

अरिजीत के गाने पर भी छेड़ चुके हैं तान

इतना ही नहीं ये पुलिस अफसर एनिमल फिल्म का गाना सतरंगा भी गा चुके हैं। अरिजीत सिंह ने बहुत खूबसूरती से इस गाने को गाया और इसी खूबसूरती से ये पुलिस अफसर भी अपनी गाड़ी में बैठे हुए बदरंग में सतरंगा है यह इश्क रे गाना गा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पुलिस अफसर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 57000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस आवाज को मैं कई बार सुन सकती हूं। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि यह ओरिजिनल से भी बेहतर है। एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि अच्छा तभी एनिमल मूवी में पुलिस नहीं दिखाई गई, क्योंकि पुलिस तो गाना गाने में बिजी है।

और पढे़ं- क्या आपने देखा है कभी जीरो रुपये का नोट ? सुनकर चौंक गए ना...लेकिन सच है

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत