बैग में सोता हुआ डॉगी और उस बैग को पकड़कर सोता उसका मालिक, दिल जीत लेगा ये वायरल वीडियो

Published : Jan 20, 2023, 06:26 PM IST
cute video of dog sleeping in bag and also the owner

सार

मासूम पपी और उसके मालिक का ये क्यूट वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो हमारे दिल को छू जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और तीन लाख बार लाइक किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स अपने डॉगी के साथ एक लोकल ट्रेन में सफर करता नजर आता है, जिसे देखकर आपको मजा आ जाएगा।

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वीडियो को pettownindia पेज से शेयर किया गया, जिसका कैप्शन है, ‘सच्चा प्यार’। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मासूम पपी बैग के बाहर मुंह निकालकर सो रहा होता है। वहीं उस बैग को पकड़ा उसका मालिक भी लोकल ट्रेन में कुछ देर आराम करने की कोशिश करता है। मासूम पपी और उसके मालिक का ये क्यूट वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। देखें वीडियो…

 

 

यह भी पढ़ें : नूडल्स के शौकीनों के लिए नहीं है ये वीडियाे, लोगों ने कहा अब जीवन में दोबारा नहीं खाएंगे - Viral Video

अन्य वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका