ये कैसा एक्सीडेंट? कार के नीचे फंसी युवती 13 किलोमीटर तक घिसटी, बदन पर नहीं बचा एक भी कपड़ा

घटना के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें कार के नीचे शव फंसा नजर आता है, इसे देखकर सवाल उठ रहे हैं कि युवक इतने नशे में थे कि उन्हें कार में फंसी एक युवती की चीखें और उसके घिसटने की आवाज सुनाई नहीं दी?

ट्रेंडिंग डेस्क. एक ओर जहां पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा होता है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में एक युवती कार के नीचे फंसकर कई किलोमीटर घिसटती रहती है और आखिर में उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हादसे में जिस युवती की मौत हुई उसे 4 किलीमीटर नहीं बल्कि 13 किलोमीटर तक घसीटा गया। कहा जा रहा है कि युवती को घसीटने के बाद नशे में धुत्त युवक गाड़ी रोककर उसके नग्न हो चुके शरीर को गाड़ी से अलग कर भाग जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस एक्सीडेंट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये कैसा एक्सीडेंट है? क्या ये रेप और मर्डर तो नहीं?

लोगों ने देखा गाड़ी से घिसटता शव

Latest Videos

बता दें कि ये घटना नए साल की मध्य रात्रि की है। लगभग 3 से 4 बजे कुछ लोगों ने बलीनो कार क्रमांक DL-8CAY-6414 के नीचे शव घिसटता देखा। पुलिस को पीसीआर पर कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आई। इसी बीच सूचना मिली कि कंझावला इलाके में सड़क पर एक युवती का शव नग्न हालत में मिला है। घटनास्थल से पुलिस ने युवती की बॉडी अस्पताल पहुंचाई, जहां उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया गया। कुछ किलोमीटर दूर युवती की गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुई। युवती की पहचान अमन विहार निवासी अंजलि सिंह के रूप में हुई जो शादी पार्टियों व अन्य ईवेंट में काम करती थी। वह किसी ईवेंट से घर लौट रही थी।

 

कार सवार युवकों पर उठ रहे सवाल

इस पूरे घटनाक्रम में कार सवार 5 युवकों की भूमिका फिलहाल संदिग्ध है। पुलिस ने पांचों को रिमांड पर लिया है और माना जा रहा है कि पांचों युवकों पर धारा 304 की जगह धारा 302 का मामला बनाया जा सकता है। इसके पीछे कई कारण हैं। दरअसल, इस घटना के कुछ पहलुओं ने इसपर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर डिबेट जारी है लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये कैसा एक्सीडेंट था कि लड़की के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं बचा? आखिर क्यों 13 किलोमीटर तक गाड़ी में शव फंसा होने का पता नहीं चला? लोग इसे रेप के बाद हत्या का मामला मान रहे हैं।

कई सीसीटीवी फुटेज आए सामने

इस घटना का लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है। लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया से लेकर अब सड़क पर आ चुका है। दिल्ली में लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किए और निष्पक्ष जांच की मांग की। बता दें कि इस मामले में युवती की मां ने आरोप लगाया है कि कार सवार युवकों ने उनकी बेटी के साथ गलत काम करने के बाद उसकी हत्या कर दी। घटना के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें कार के नीचे शव फंसा नजर आता है, इसे देखकर सवाल उठ रहे हैं कि युवक इतने नशे में थे कि उन्हें कार में फंसी एक युवती की चीखें और उसके घिसटने की आवाज सुनाई नहीं दी? पुलिस ने इस मामले में 400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। वहीं कार सवार पांचों युवकों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूरा सच उगलवाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : स्कूटी से बीच सड़क पर स्टंट मार रहा था युवक, देखें फिर क्या हुआ

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina