इस वीडियो को वन अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
ट्रेंडिंग डेस्क. इंटरनेट पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो दिमाग हिलाकर रख देते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक सांप चप्प्ल लेकर सरपट भागता हुआ नजर आता है। इस वीडियो को वन अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस वीडियो को देख लोग कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
आखिर चप्पल का क्या करेगा सांप?
ट्विटर पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बड़ा सांप पहले सड़क पर पड़ी चप्प्ल को अपने मुंह में दबा लेता और फिर एक चोर की तरह वहां से निकल जाता है। @ParveenKaswan ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि इस चप्पल का आखिर ये सांप क्या करेगा, जब इसके पैर ही नहीं हैं? ये वीडियो कहां का इसका पता नहीं है।'
सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन
एक यूजर ने फॉरेस्ट अधिकारी के इस वीडियो पर लिखा, 'लगता है किसी ने ये चप्पल इसे फेंक कर मारी होगी, इसलिए चप्पल से बदला लेने के लिए सांप चप्पल ले गया।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'लगता है कि ये चप्पल किसी को कूटने के लिए ले गया है।' वहीं एक विशेषज्ञ ने कहा, 'देखकर लगता है कि सांप ने जब चप्प्ल पर हमला किया तो चप्पल में उसके दांत फंस गए, अब बिना किसी बाहरी मदद के चप्पल निकालना मुश्किल होगा, सांप की जान भी खतरे में पड़ सकती है।'
यह भी पढ़ें : जंगल के राजा को भैंसों ने उठा-उठाकर पटका, बना दिया फुटबॉल
ऐसे रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...