
ट्रेंडिंग डेस्क। डिलीवरी मैन चाहे जिस भी फील्ड के हों, उनका जीवन बेहद कठिन होता है। खासकर, बीते कुछ साल से अब फूड डिलीवरी मैन प्रोफेशन भी एक्टिव हुआ है। दिन हो या रात, तेज धूप हो, ठंड हो या फिर बारिश। खुद भले भूखे हों, मगर दूसरों को स्वादिष्ट भोजन पहुंचाने जाना ही है। यही नहीं, काम के दबाव के साथ-साथ जल्द से जल्द उन पर ऑर्डर पहुंचाने का दबाव भी होता है। चाहे ट्रैफिक कितना भी हो, तेज धूप हो या बारिश हो रही है, इन्हें रूकना मना है।
ऐसा ही एक वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। यह वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि फूड डिलीवरी चेन स्विगी का डिलीवरी मैन ऑर्डर पहुंचाने जा रहा है। इस बीच शायद वह रेड लाइट पर ट्रैफिक खुलने का इंतजार कर रहा है। तेज बारिश हो रही है और वह इसमें भींगते हुए खड़ा है। उसके पास रेन कोट भी नहीं है। हालांकि, एक गलती भी उसने की है, हेल्मेट नहीं लगाया है। पैरों में उसके चप्पल है वह भीगकर तर-बतर हो चुका है।
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा के ट्विटर हैंडल पर 24 सेकेंड के इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख बार देखा गया है, जबकि साढ़े बारह हजार से अधिक लोगों ने इसे लाईक किया है। 1400 से अधिक यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है, जबकि कई यूजर ने इस पर कमेंट भी किए हैं। दीपांशु काबरा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, बदकिस्मती से स्विगी में सिर्फ 5 स्टार्स ही दे सकते हैं। ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ और मेहनतकश कर्मचारी के लिए करोड़ों स्टार्स भी कम हैं।
वीडियो देखने के बाद स्विगी ने भी दिया जवाब
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, उसे रेनकोट देना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, बेहद बेरोजगारी की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। हालांकि, स्विगी ने भी इस पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, हम विजयवाड़ा के रहने वाले इस कर्मचारी के अलावा अपने सभी अन्य कर्मचारियों को पूरा महत्व देते हैं। उनकी सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हर मौसम में वे अपने कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएं, इसके लिए हम प्रयास करते रहते हैं।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं
अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News