Dadaji Viral Dance : 'दिल भी मारे झटके', दादाजी ने बीच सड़क पर किया जबर्दस्त डांस, वीडियो देख क्रेजी हुए लोग

Published : Apr 30, 2023, 05:05 PM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 05:14 PM IST
old uncle dancing on dil bhi maare jhatke

सार

वीडियो में नजर आ रहे बुजुर्ग का नाम विजय खरोटे है। उन्होंने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाला है। विजय के अकाउंट को देखकर पता चलता है कि वे इंस्टाग्राम पर लगातार इस तरह का कंटेन्ट डालते रहते हैं

वायरल डेस्क. रील्स बनाने के मामले में आजकल बुजुर्ग भी जमकर इंटरेस्ट ले रहे हैं। कोई एक्टिंग करते हुए रील बना रहा है तो कोई डांस करते हुए। इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो छाया हुआ है। वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग सलमान खान के फेमस गाने ‘दिल भी मारे झटके’ पर बेहतरीन डास करते नजर आ रहे हैं।

कंटेन्ट क्रिएटर हैं विजय खरोटे

दरअसल, वीडियो में नजर आ रहे बुजुर्ग का नाम विजय खरोटे है। उन्होंने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाला है। विजय के अकाउंट को देखकर पता चलता है कि वे इंस्टाग्राम पर लगातार इस तरह का कंटेन्ट डालते रहते हैं और लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

डांसिंग दादाजी के नाम से फेमस

बता दें कि अपने कई डांस वीडियोज की बदौलत विजय खरोटे को लोग डांसिंग दादाजी भी कहने लगे हैं। उनके अकाउंट पर डांस और मस्ती करते हुए 945 पोस्ट किए गए हैं। उन्होंने अपने अकाउंट की टैग लाइन में अपना परिचय देते हुए लिखा है, ‘जय हो…मनमौजी…मस्तकलंदर।’ देखें वायरल वीडियो…

 

 

यह भी देखें : कार को लात मार रहा था शख्स, गुस्से में मालिक ने मार दी गोली, वीडियो देख यकीन नहीं कर पा रहे लोग

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर