
पाकिस्तान के गुजरांवाला से एक दिलचस्प और अजीबो-गरीब खबर आई है, जहां एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी के निधन के 40वें दिन पर 20,000 लोगों के लिए एक भव्य दावत का आयोजन किया। इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि यह परिवार, जो खुद गरीबी में जी रहा है, उसने इस आयोजन पर 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (करीब 38 लाख भारतीय रुपये) खर्च किए।
दावत का आयोजन इतना शानदार था कि लगता है जैसे किसी महल में हो रहा हो! मेहमानों को सिरि पाये (बकरी के सिर और टांगों से बना पारंपरिक पकवान), मुरब्बा और तरह-तरह के मांस से लेकर, मटन, नान, मटर गंज (मीठे चावल) और ढेर सारी मिठाइयां परोसी गईं। सिर्फ इतना ही नहीं, इस आयोजन के लिए 250 बकरियों की कुर्बानी भी दी गई।
इस आयोजन के लिए लगभग 2,000 गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ और यह आयोजन पंजाब के कोने-कोने से आए हजारों लोगों को एक साथ लेकर आया। यह भव्यता देख कर कई लोग हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि यह पैसा कहां से आया, क्योंकि भिखारी परिवार के लिए आमतौर पर ऐसा करना संभव नहीं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "अगर पाकिस्तान में भिखारी बनना है तो यह सीखो, फिर कभी भूखा नहीं रहोगे।" वहीं, एक और यूजर ने हैरान होकर पूछा, "कैसे एक भिखारी परिवार, जो खुद मुश्किल में है, करोड़ों रुपये खर्च कर सकता है?" यह आयोजन सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है और सभी जानना चाहते हैं कि आखिर इस भव्य आयोजन के लिए इतना पैसा कहां से आया।
ये भी पढ़ें
दिल छू लेने वाला Video: DSP ने 14 साल बाद सब्जीवाले दोस्त को ऐसे कहा शुक्रिया
Video: मेरे मामू थे, अब पति...! पाकिस्तानी लड़की के दावे ने मचाई सनसनी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News