सार
मध्य प्रदेश के एक डीएसपी ने 14 साल बाद अपने सब्जीवाले दोस्त से भावुक मुलाकात की। इंजीनियरिंग के दिनों में दोस्त ने उन्हें मुफ्त में सब्ज़ी देकर भूख से बचाया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो
"दोस्ती का कर्ज: 14 साल बाद डीएसपी संतोष पटेल ने सब्जीवाले दोस्त को दिया धन्यवाद"
मध्य प्रदेश के एक पुलिस अफसर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। डीएसपी संतोष पटेल ने एक पुराने दोस्त, सब्जी बेचने वाले सलमान खान से मुलाकात का एक भावुक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया। इस वीडियो का कैप्शन था, "इंजीनियरिंग के दिनों में, जब मैं खाने के लिए पैसे नहीं जुटा पाता था, तो सलमान हर रात मेरे लिए एक बैंगन और टमाटर बचाकर रखता था। उसी से मेरा भर्ता बनता और मैं भूखा नहीं सोता था।"
वीडियो में पुलिस की गाड़ी सलमान की सब्जी की ठेली के पास रुकती है। डीएसपी संतोष पटेल गाड़ी में बैठे होते हैं और जैसे ही सलमान उनसे मिलने आता है, वे उसे पहचान लेते हैं। पटेल ने सलमान को उसके होंठ पर पड़े एक निशान से पहचान लिया। डीएसपी ने पूछा, "मुझे पहचानते हो?" इस पर सलमान मुस्कराते हुए जवाब देता है, “बिल्कुल, सर।”
इसके बाद पटेल गाड़ी से बाहर निकलकर सलमान को गले लगाते हैं। दोनों ने पुराने दिनों को याद किया जब सलमान ने यह सुनिश्चित किया था कि संतोष भूखे न सोएं। संतोष ने बताया कि उस समय, सलमान की ठेली का ध्यान वे खुद रखते थे, जब सलमान किसी काम से बाहर जाते थे। सलमान, भले ही संतोष के पास संपर्क नहीं था, पर वह उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करता रहा।
सोशल मीडिया पर यह दृश्य वायरल हो गया है और लोग डीएसपी की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इतने साल बाद पुरानी बातें याद रखना और पुलिस अफसर बनने के बाद खुलेआम इसे स्वीकार करना, ये साहस की बात है।" दूसरे यूजर ने कहा, “आपकी भावना को सलाम, यही असली भारत है।” किसी ने लिखा, "जब कोई पुराने दोस्त से सफलता के बाद बिना घमंड के मिले, तो वही सच्ची इंसानियत है।"
ये भी पढ़ें
शार्प माइंड ही सॉल्व कर सकते हैं IQ के ये 7 सवाल! आप दे सकते हैं जवाब?
कौन हैं अभिषेक बकोलिया? जिनपर दिल हार बैठी खूबसूरत IFS अपाला मिश्रा