रील के लिए बेटे की जान लगा दी दांव पर! वायरल वीडियो में देखें मां-बाप की करतूत

Published : Nov 30, 2025, 10:30 PM ISTUpdated : Nov 30, 2025, 11:03 PM IST
risky stunt

सार

रील के जरिए वायरल होने के लिए होड़ मची हुई है। कोई कपड़े उतार रहा है, तो किसी को लोक-लाज की चिंता ही नहीं। यहां जो मामला हम शेयर कर रहे हैं, उसमें तो एक पेरेटस ने बच्चे की जान को दांव पर लगा दिया।

Viral Vvideo Shows Teen Doing Rsky Stunt: सोशल मीडिया पर वायरल होने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कंटेंट क्रिएटर किसी भी हाल में बस वायरल होने की चाह रखते हैं। इसके लिए वे कोई भी जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं। अक्सर बच्चों के साथ बनाई गई रील्स यूजर्स को खूब पसंद आती है। इसलिए इंफ्लुएंसर अपने एक्ट में बच्चों को खतरे में डालने से नहीं चूकते हैं। यहां हम ऐसे ही एक वीडियो को आपको दिखा रहे हैं। जिसमें मां -बाप ने ही अपने बच्चे को जान को जोखिम में डाल दिया।

मां-पिता ने बच्चे की जान जोखिम में डाली

रैडिट अकाउंट r/MechanicalPandey पर शेयर  एक वायरल वीडियो माता-पिता के एक संकरी सी जगह पर बच्चे के साथ स्टंट कर करते दिख रहे हैं।  वीडियो में ये लड़का अपनी मां के कंधे पर खड़ा होता है और फिर कूदने का स्टंट करता है। वहीं पिता मदारी की तरह पूरी घटना को माइक लेकर बताता जा रहा है। इस स्टंट को बच्चा ठीक से कर नहीं पाता और  पीछे लगे टीन टप्पर से टकराकर जमीन पर सिर के बल गिर जाता है।  अब वह बेहोश हो गया है, या कोई और सीरियस मेटर हो गया है, ये तो पता नहीं चला,लेकिन वीडियो में माता-पिता एकदम बदहवास नजर आ रहे हैं। वे बार-बार बेटे अंकित का नाम लेकर उसे उठाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 

लाइव कॉमेंट्री कर रहा पुरुष भी नहीं भांप पाया खतरा

इस वीडियो में एक पुरुष लाइव कमेंट्री करते हुए सुनाई देता है, जो संभवतः बच्चे का पिता हैं। ये घटना दिखाती है कि अब रील के लिए पूरा परिवार दीवाना है, हर किसी को लगता है कि वह लाइम लाइट में आ सकता है। घर की महिलाएं तो पहले से ही रील्स को लेकर अट्रेक्ट हैं, वहीं अब  मर्द भी  मौका मिलते ही ठुमके लगाने में या फिर दर्शक बनने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस वीडियो में वो परे सूत्रधार बने नजर आ रहे हैं। लेकिन माता -पिता के जुनून में बच्चे की जान पर बन आई।  यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और देखने वाले लोग इस खतरे भरे स्टंट पर चिंता प्रकट कर रहे हैं।

वीडियो में देखें, बच्चे के साथ मां- बाप की नाइंसाफी- 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़