
ट्रेंडिंग डेस्क : कहते है ना दुर्घटना से देरी भली, क्योंकि कई बार जल्दबाजी में लोग कुछ ऐसा कर जाते है, जिससे उनकी जान पर बन आ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ सूरत (surat) रेलवे स्टेशन पर जहां चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में एक युवक की जान जाते-जाते बची। दरअसल, अमन नाम का ये युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीच में ही फंस गया। हालांकि, ट्रेन प्रबंधक की सूझबूझ के चलते अमन को गंभीर चोट से बचा लिया गया। रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो (Viral video) शेयर किया, जो अब वायरल हो गया है। आइए आपको भी दिखाते हैं, दांतों तले उंगली दबाने वाला ये वीडियो...
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल रही है और रफ्तार पकड़ रही है। इसी दौरान एक यात्री दरवाजे पर खड़ा होकर चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, आदमी ट्रेन से नीचे उतरने का प्रयास करता है और फिसल कर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस जाता है। हालांकि, ट्रेन अचानक रुक जाती है और आदमी बिना किसी चोट के जल्दी से प्लेटफॉर्म पर कूद जाता है।
यह भी पढ़ें: बेटे की जान बचाने सांड से भिड़ गया पापा, फिल्मी स्टाइल में दी शिकस्त, देखें वीडियो
इस वीडियो को 12k से अधिक बार देखा जा चुका है और कई नेटिज़न्स गुस्से वाले कमेंट कर रहे हैं। जबकि कुछ ने ट्रेन गार्ड की मुस्तैदी की सराहना की और कहा कि उस व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि 'ट्रेन के पहले से ही चलने और ट्रेन के समय में देरी होने पर गैर-जिम्मेदार लोगों को ट्रेन से उतरने या उतरने पर 5000 रुपये का जुर्माना या एक दिन की जेल का जुर्माना लगाया जाना चाहिए।' वहीं, एक ने लिखा कि 'रेलवे कार्मिक द्वारा बहुत अच्छा कार्य, धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें- Pashu Kisan Credit Card: पशुपालन या डेयरी फॉर्मिंग कर रहे प्लान, सरकार करेगी आपकी मदद, जानें पूरी स्कीम
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News