घर वालों ने मेहंदी की रात होने वाली दुल्हन का किया ऐसा वेलकम, देखकर इमोशनल हए लोग, Video Viral

Published : Mar 06, 2024, 11:59 PM IST
marriage 01

सार

सोशल मीडिया पर होने वाली दुल्हन का मेहंदी समारोह में घर वालों ने सरप्राइज वेलकम किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर हमें रोजाना ही हजारों वायरल वीडियो देखने के मिलते हैं। इनमें कई मजेदार वीडियो होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। आज फिलहाल कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में होने वाली दुल्हन का परिवार के लोग वॉर्म वेलकम कर रहे हैं। वीडियो में परिवार वालों का नई बहू को लेकर इतना प्यार ही इसकी खूबसूरती को बढ़ा काफी इमोशनल बना देता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

शादी हर लड़की या लड़के के लिए बेहद खास पल होता है। लड़कियों के लिए ये और भी ज्यादा स्पेशल इसलिए होता है कि उसे एक नए घर में जाना होता है। वहां के माहौल को समझना होता है। ऐसे में ससुराल अच्छा मिल जाए तो लाइफ बहुत खुशहाल बीतती है। ऐसे में शादी के दिनों में छोटे-छोटे कार्यक्रम भी खास होते हैं। 

पढ़ें ठंडी हवा के लिए ऑटो ड्राइवर ने अपनाई ऐसी ट्रिक, देखकर हो जाएंगे हैरान, वायरल हुआ वीडियो

मेहंदी के दिन होने वाली दुल्हन का ऐसा स्वागत
वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि होने वाली दुल्हन को उसकी मेहंदी की रस्म के दिन घर वाले सरप्राइज देते हैं। वह मेहंदी के दिन जब अपने घर पहुंचती है तो सभी घर वाले एलईडी दीये लेकर उसका वेलकम करते हैं। होने वाली दुल्हन इंडो वेस्टर्न पोषाक पहने नजर आती है।  

होने वाला दूल्हे समारोह में डांस भी 
खास बात ये है कि वीडियो के अंत में इस समारोह में दूल्हा भी शामिल हो जाता है जिसे देखकर दुल्हन और सरप्राइज हो जाती है। दूल्हा फिल्म 'कल हो न हो' के गाने ‘माही वे’ पर खूबसूरत डांस भी करता है।  इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी लाइक कर रहे हैं। इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं।

देखें वीडियो
 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल