
जानवरों की दुनिया भी यूनीक और असामान्य दोस्ती से भरी हुई है। कई बार हम ऐसे दो जानवरों को भी एक दूसरे का परम मित्र बना हुआ देखते हैं जो एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते या ये कह लीजिए कि उनमें से एक, दूसरे का शिकार होता है पर जब हम उनकी दोस्ती देखते हैं तो आश्चर्यचकित हो जाते हैं। माना जाता है कि जानवरों की दुनिया में पक्षियों और मछलियों से लेकर कुत्तों और डॉल्फ़िन तक की प्रजातियों के दोस्त होते हैं।
मस्ती करते नजर आ रहे हैं दोनों
ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखने का मिला जिसमें एक असंभावित एनमिल फ्रेंड डुओ नजर आ रहा है। इस वीडियो में नजर आ रही यह जोड़ी है एक बंदर के बच्चे (Baby Monkey) और बाघ के बच्चे (Tiger Cub) की। वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Tigers Videos नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया और इसे कैप्शन दिया है 'Two babies', यानी की 'दो बच्चे।'
यूजर्स को पसंद आ रही दोनों की मस्ती
इस क्लिप में एक चंचल बंदर का बच्चा अपने दोस्त बाघ के बच्चे को गले लगाते और चिढ़ाते हुए नजर आता है। दोनों यहां एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। हालांकि बाघों को क्रूर माना जाता है पर यहां छोटा शावक बंदर के साथ बेहद कोमलता के साथ खेल रहा है। नेटिज़ेंस को दोनों के बीच का यह स्पेशल बॉन्ड बेहद पसंद आ रहा है।
दो दिन में मिले 3 हजार लाइक्स
बाघ और बंदर के बच्चों की इस प्यारी सी दोस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया है। 2 दिन पहले ही शेयर किए गए इस वीडियो को 3 हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी क्यूट इमोजीस की भरमार कर दी है। इस वीडियो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सो स्वीट.. वह शावक को तैयार करने की कोशिश कर रहा है।' जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा, 'सुंदर बच्चे। यह वीडियो बेहद कीमती है।' एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'यह इतना सुंदर है कि मैं इसे हैंडल भी नहीं कर सकता! इन दोनों को देखकर मुझे अपने दिल में बेहद गर्माहट महसूस हुई..!'
और पढ़ें...
मात्र 50 हजार रुपए देकर घर ला सकते हैं iPhone 13 और 14, Flipkart दे रहा हैवी डिस्काउंट
एलन मस्क का नया धमाका, Twitter फाइल्स में किए Hunter Biden Story को लेकर कई बड़े खुलासे
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News