शादी की रात दुल्हन खेलने लगी जुआ, करोड़ों रुपए जीती मगर खुश नहीं हुई, जानिए क्या हुआ उसके साथ

Published : Feb 02, 2022, 06:17 PM IST
शादी की रात दुल्हन खेलने लगी जुआ, करोड़ों रुपए जीती मगर खुश नहीं हुई, जानिए क्या हुआ उसके साथ

सार

एक महिला जिसे जुआ खेलने की इतनी बुरी लत थी कि वह अपनी सुहागरात (Wedding Night) पर भी जुआ (Gambling) खेलने के लिए कैसिनों (Casino) गई। वहां उसने अच्छी खासी रकम जीती, मगर खुश नहीं हुई। वह एक-एक कर पूरे पैसे जुए में हार गई। बाद में उसके पति ने उसकी मदद की, जिसके बाद वह इस लत से बाहर आ सकी। 

नई दिल्ली। अगर किसी को जुए की लत लग जाए तो कहा जाता है कि वह और उसका परिवार अब जल्द बर्बाद होने वाला है। ऐसा इसलिए कि जुआरी इस खेल में घर-बार सबकुछ बेच देते हैं। जुआ खेलने वाले जीतते हैं और अधिक पाने की चाह में बार-बार खेलते हैं, मगर जब हारते हैं, तो उस कर्ज को भरने के लिए फिर जुआ खेलने लगते हैं। ऐसे कई उदाहरण आपने अपनी जिंदगी में देखे और सुने होंगे। 

ऐसा ही एक उदाहरण लिजा वॉकर का है। लिजा एसेक्स की रहने वाली है और उसकी उम्र करीब 48 साल है। उन्होंने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि शादी की रात उनके साथ क्या हुआ। लिजा ने अपनी कहानी में बताया कि कैसे उसे जुए की लत लग गई थी और शादी की रात भी वह इसी खेल में मशगूल थी। उसे इस बुरे खेल की इतनी ज्यादा आदत लग गई थी कि वह अपना सब कुछ हार गई और दिवालिया हो गई, मगर शुक्र है उसके पति का जिसने उसे इस बुरी लत से बाहर निकाला। 

यह भी पढ़ें: महिला टिकटॉकर ने अपने पालतू डॉगी को लाल रंग से किया पेंट, वीडियो देख लोगों ने लगाई जमकर फटकार

एक दिन में जीती एक करोड़ 27 लाख रुपए 
लिजा ने बताया कि शादी की रात वह कैसिनो गई और एक करोड़ 27 लाख रुपए जीते, मगर इस जीत से उसे खुशी नहीं मिली। लिजा उस दिन को याद करते हुए अब भी उदास हो जाती है। उसने बताया कि वह पहले कभी-कभी कैसिनो जाती और वहां जुआ खेलती, मगर धीरे-धीरे उसे इस बुरे खेल की इतनी ज्यादा लत लग गई कि वह हफ्ते में चार से पांच बार कैसिनो जाती और 8 से 9 घंटे तक वहां रहती। 

यह भी पढ़ें: Astronaut ने अंतरिक्ष से भेजी धरती की तस्वीरें, दिखाई पड़ी एक 'रहस्यमयी पट्टी'

धीरे-धीरे पांच करोड़ रुपए हार गई और घर बेचना पड़ा 
अपनी कहानी में लिजा ने बताया कि वह एक-एक कर रुपए हारती गई और उसका सबकुछ दांव पर लगा हुआ था। धीरे-धीरे वह करीब पांच करोड़ रुपए हार गई। हालत यह हो गई कि लिजा को अपनी सभी ज्वेलरी और पंसदीदा महंगी चीजें गिरवी रखनी पड़ी। तीन बार उसे अपना घर भी बेचना पड़ा। उसकी हालत देखकर लिजा के पति उसकी मदद को आगे आए। 

यह भी पढ़ें: विचित्र संयोग: आज खास है तारीख 2/2/22, इसे तोड़ें तो बन जाएगी ट्रंपेट धुन

संस्था की मदद लेकर छुड़वाया जुआ 
अपनी 48 साल की पत्नी की हालत देखकर पति गैरी काफी दुखी हुए। वर्ष 2018 में गैरी ने लिजा की जुए की लत छुड़वाने के लिए ब्रिटेन में गेमकेयर (Gamcare) नाम की संस्था से संपर्क किया। यह संस्था लोगों को जुए की लत से दूर करने में मदद करता है। एक रिसर्च के मुताबिक, जुए को लेकर महिला और पुरुषों का व्यवहार अलग-अलग होता है। इस संस्था की मदद लेने के बाद लिजा को जुए की लत से छुटकारा मिल गया और तब उन्होंने जिंदगी की नई शुरुआत की।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली