महिला टिकटॉकर ने अपने पालतू डॉगी को लाल रंग से किया पेंट, वीडियो देख लोगों ने लगाई जमकर फटकार

Published : Feb 02, 2022, 05:08 PM IST
महिला टिकटॉकर ने अपने पालतू डॉगी को लाल रंग से किया पेंट,  वीडियो देख लोगों ने लगाई जमकर फटकार

सार

सोशल मीडिया एक  कुत्ते (dog) का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें एक महिला टिकटॉकर अपने पालतू कुत्ते को लाल (red) रंग से रंग रही है, जिसके पीछे महिला ने अजीबो-गरीब तर्क दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स महिला टिकटॉकर पर भड़क गए हैं।   

ट्रेंडिग डेस्क :  सोशल मीडिया (social media) पर इंसानित को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, दरअसल, एक महिला टिकटॉकर ने अपने पालतू कुत्ते (dog) को लाल रंग से रंग दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर ने महिला टिकटॉकर (woman Tiktoker) को जमकर फटकार लगाई है। 

सोशल मीडिया  पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने कुत्ते को लाल रंग से पेंट कर रही है, महिला ने पालतू कुत्ते का नाम डंडेलियन बताया है, जो कि एक ग्रेट पाइरेनीज है। महिला ने टिकटॉक (tiktok) पर वीडियो की एक पूरी सीरीज ही शेयर की है। 

 

महिला ने दिया अजीबो-गरीब तर्क
महिला टिकटॉकर ने इस हरकत के पीछे अजीबो-गरीब तर्क दिया है। महिला का कहना है कि कुत्ते का लाल रंग होने से वह आसानी से पहचान में आ सकेगा। इसके अतिरिक्त अलग दिखने से उसे कोई भी गाड़ी टक्कर नहीं मारेगी। महिला के इस तर्क पर ऐनिमल लवर्स ने जमकर फटकार लगाई है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़
एक यूजर ने लिखा कि महिला टिकटॉकर ने ऐसा केवल प्रसिद्ध होने के लिए किया है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इंस्टाग्राम पर लोगों का अटेंशन पाने के लिए महिला ने यह सबकुछ किया है। इसके अतिरिक्त एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मालिका की मूर्खता की सजा पालतू जानवरों को भुगतना पड़ता है। 

ये भी पढ़ें- आपको भी चाहिए Katrina जैसा परफेक्ट फिगर? तो ट्राई करें ये हेल्दी स्नैक, कैट की फिटनेस ट्रेनर ने शेयर की रेसिपी
Fitness Tips: करीना की फिटनेस एक्सपर्ट Rujuta Diwekar ने बताया फिट रहने के लिए 15-मिनट वर्कआउट रूटीन

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH