
नई दिल्ली। आम बजट की कठिन अंकगणित (Mathmatics) के ठीक एक दिन आज है 2 फरवरी 2022। अंकों से जुड़ा यह विचित्र संयोग संगीत प्रेमियों (Music lovers) के लिए खास मुस्कान लाया है। अमरीका में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (california university) से बतौर गणित प्रोफेसर रिटायर होने के बाद रॉन गॉर्डन (Ron Gordon) ने खास तौर से भारतीयों को इस बुधवार यानी आज एक नया और मजेदार दिन मनाने के लिए शामिल होने को आमंत्रित किया है।
2 फरवरी 2022, जिसे 2/2/22 भी पढ़ा जाता है, इसके ध्वनि प्रभावों टू-टू-टूटू को देखते हुए इसे तुरही दिवस यानी ट्रंपेट डे के तौर पर नामित किया गया है। रॉन गॉर्डन हंसते हुए कहते हैं, यह दिन मनाने के लिए किसी तुरही यानी ट्रंपेट की जरूरत नहीं है। सिर्फ दोनों होंठ और वोकल कार्ड से टू-टू-टू-टू कहें और यह खुद-ब-खुद ट्रंपेट साऊंड बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: Astronaut ने अंतरिक्ष से भेजी धरती की तस्वीरें, दिखाई पड़ी एक 'रहस्यमयी पट्टी'
गॉर्डन के मुताबिक, ट्रंपेट डे आना दुर्लभ है। किसी सदी में सिर्फ दो बार यह खास दिन आता है। इसके लिए 2/22/2 और 2/2/22। आने वाले 22 फरवरी को भी 22222 होगा, लेकिन इसमें वैसी ध्वनि नहीं निकलती। गॉर्डन ने ट्रंपेट डे कांटेस्ट की सूचना अपनी वेबसाइट www.trumpetday.net पर भी दी है। इस पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले को पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसमें सबसे अधिक जो इनाम राशि है, उसका अंक भी दिलचस्प है और यह 2,222 डॉलर है। इसमें शामिल होने के लिए 20 जनवरी से 15 फरवरी का वक्त है। खास अंकों वाली तारीखों को लेकर रॉन गॉर्डन हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं। इससे पहले गॉर्डन ने स्क्वायर रुट डे यानी 4 अप्रैल 2016 को दिलचस्प तरीके से मनाया था। यह तारीख पढ़ने में 4/4/16 थी।
यह भी पढ़ें: स्वेटर पहने कछुए का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, नेटिजन्स बोले- बेहद मजेदार है ये Video
यही नहीं, अगर आप ज्योतिष और अंकों में भरोसा करते हैं, तो आज का दिन बेहद खास है। आज एक साथ ऐसे कई संयोग बन रहे, जिससे यह दिन खास बन जाता है। आज दिन महीना और साल सभी जगह दो और सिर्फ दो है। हालांकि, इससे पहले 2 फरवरी 2020 को ऐसा अंक देखने को मिला था। ज्योतिषों के मुताबिक, यह पूरा साल दो मूलांक वालों के लिए शुभ और फलदायक रहने वाला है। यही नहीं, आज से माघ माह का शुक्ल पक्ष शुरू हो रहा है और आज यानी 2 फरवरी से मां दुर्गा की गुप्त नवरात्रि की भी शुरुआत हो रही है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News