रॉयल अंदाज में नेशनल हाईवे पर घूमता दिखा बाघ, पलभर में आंखो से हो गया ओझल, देखिए हैरान करने वाला ये वीडियो

Published : Feb 02, 2022, 03:04 PM IST
रॉयल अंदाज में नेशनल हाईवे पर घूमता दिखा बाघ, पलभर में आंखो से हो गया ओझल, देखिए हैरान करने वाला ये वीडियो

सार

सोशल मीडिया पर बाघ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं, इस वीडियो में एक बाघ को नेशनल हाईवे पर रॉयल अंदाज में चलते हुए देख सकते हैं, इस वीडियो को एक वन अधिकारी ने शेयर किया है।  

नई दिल्ली : सोशल मीडिया (Social media) पर  आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल होते हैं, इनमें से कुछ वीडियो (video) हंसाने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो को देखकर आप अंचभित हो जाते हैं। आज भी बाघ (tiger) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखने के सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स की झड़ी लगा रहे हैं। यह वीडियो तमिलनाडु के जंगलो का बताया जा रहा है।

एक छलांग में हो गया आंखो से ओझल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ नेशल हाईवे पर रॉयल अंदाज में टहल रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ अचानक सड़क के किनारे पर आता है और एक छलांग लगाता है और जंगल में चला जाता है, इसक वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। सुशांत नंदा ने इस वीडियो का क्रेडिट फोटोग्राफर राज मोहन को दिया है। 

 

46 हजार से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
यह वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति के हैरान हो सकता है, यह वीडियो तकरीबन 15 सेकेंड का है, लेकिन जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, खबर लिखे जााने तक इस वीडियो को 46 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके अलावा कई सौ लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

नेटिजन्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर ने लिखा कि एक बेहद की मजेदार वीडियो है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा वास्तव में यह मजेदार प्राणी है। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह कितना रॉयल है।  इसके अतिरिक्त एक यूजर ने लिखा कि अद्भुत छलांग है। 

ये भी पढ़ें- आपको भी चाहिए Katrina जैसा परफेक्ट फिगर? तो ट्राई करें ये हेल्दी स्नैक, कैट की फिटनेस ट्रेनर ने शेयर की रेसिपी
Fitness Tips: करीना की फिटनेस एक्सपर्ट Rujuta Diwekar ने बताया फिट रहने के लिए 15-मिनट वर्कआउट रूटीन

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार