कभी नूडल्स तो कभी पॉप कॉर्न, ऐसी हेयर स्टाइल पक्का नहीं देखी होगी आपने, वायरल हो रहा यह वीडियो

Published : Apr 12, 2022, 09:40 AM IST
कभी नूडल्स तो कभी पॉप कॉर्न, ऐसी हेयर स्टाइल पक्का नहीं देखी होगी आपने, वायरल हो रहा यह वीडियो

सार

क्या कोई शख्स खाने की चीजों के हिसाब से हेयर स्टाइल (Hair Style) मेनटेन कर सकता है। कभी नूडल्स (Noodles) तो कभी पाॅप कार्न तो कभी कुछ और। यही नहीं, इस हेयर स्टाइल को लोग खा भी लें। यह जानकर आप चौंक गए होंगे। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में देखिए पूरी बात। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर रोज अजीबो-गरीब चीजें (Weird Things) देखने को मिलती हैं। लोग ऐसे-ऐसे वीडियो शेयर (Vidoe Shairing) करते हैं, जाे हर किसी को चौंका दें। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Video on Social Media) पर धूम मचा रहा है। वैसे यह वीडियो एक शख्स  की अजब-गजब हेयर स्टाइल (Weird Hair Style) से जुड़ा है। शख्स की हेयर स्टाइलाें को देखने के बाद लोगाें का कहना है कि मन कर रहा उसे खा जाऊं। जी हां, किसी शख्स की हेयर स्टाइल ऐसी भी हो सकती है, जो आपके मुंह में पानी ला दे। 

यह वायरल वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह वीडियो बीएमआर ट्विंस नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर कई लाेगों के अलग-अलग हेयर स्टाइल, जिसे असल में फूड हेयर स्टाइल कहना सही होगा, शेयर किए गए हैं। ये फूड हेयल स्टाइल देखने के बाद यूजर्स के मुंह में पानी आ रहा है। अकाउंट के मुताबिक, वायरल वीडियो में पॉल जोंस, जो एक बॉर्बर शॉप चलाता है, की हेयर स्टाइल अलग-अलग दिखाई गई है। 

 

 

पॉल के नूडल्स और पॉप कॉर्न स्टाईल 
एक वीडियो में नाई का काम करने वाले पॉल जोंस के सिर पर नूडल्स स्टाइल देखने को मिली, जिसे कुछ लड़कियां खाने लगीं। पॉल जोंस के नूडल्स स्टाइल बाल को खाने के लिए सैलून में दो लड़कियां मौजूद थीं। दोनों उसे खाने के लिए मुंह खोलती हैं। इसके बाद पॉल के सिर पर पॉप-कार्न दिखा। दिलचस्प यह है कि पॉल के सिर पर बाल नहीं हैं। 

वीडियो यूजर्स को आ रहे पंसद 
पॉल के ऐसे कई वीडियो हैं, जिन पर अलग-अलग हेयर स्टाइल में अलग-अलग खाने की चीजें सिर पर रखी हुई हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो के कैपशन में लिखा है- हॉट चीटोज या रेग्युलर। इस वायरल वीडियो को देखकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया  

शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है  

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार