एक AC से दो कमरे को फायदा, जो इस कमरे में रुका वो पूरी रात सुनता रहा.. 'ए गणपत चल दारू ला'

Published : Oct 12, 2022, 11:03 AM ISTUpdated : Oct 12, 2022, 11:35 AM IST
एक AC से दो कमरे को फायदा, जो इस कमरे में रुका वो पूरी रात सुनता रहा.. 'ए गणपत चल दारू ला'

सार

सोशल मीडिया पर मुंबई के एक होटल के कमरे की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें होटल मालिक ने इस एक एसी को दो कमरों में बांट दिया है। जो शख्स इस कमरे में रूका था, उसने इसकी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। 

मुंबई। क्या होटल मालिक मूर्ख होगा। कोई ऐसी वैसी हरकत करेगा, जिससे उसे बेवकूफ समझा जाए। वो भी ऐसा शख्स, जिसका होटल मुंबई जैसे महंगे शहर में हो, वो तो ऐसा  बिल्कुल भी नहीं होगा। आपका भी जवाब होगा, नहीं। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो सुर्खियों में बनी हुई है और उसे देखने के बाद लोग संबंधित होटल के मालिक को मूर्ख, बेवकूफ और न जाने क्या-क्या बता रहे हैं। 

मुंबई के होटल में स्प्लिट एसी  रूम की एक चौंकाने वाली, मगर हास्यास्पद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह  तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मल्टीमीडिया कलाकार अनुराग वर्मा ने अपने अकाउंट हैंडल से पोस्ट की है। इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि होटल मालिक ने एक एसी यूनिट को इस तरह से  कमरे में फिट कराया है कि वो दो अलग-अलग कमरों को सर्विस दे सकता है। 

 

 

हालांकि, लगता है यह तस्वीर पुरानी है, जिसे अनुराग वर्मा ने अब शेयर किया है, क्योंकि कैप्शन में उन्होंने खुद लिखा, जब मैंने 2011 में मुंबई में यह कमरा बुक किया था, तो होटल मालिक ने एक डिवाइडेट एसी कमरा देने का वादा किया था। वर्मा ने पोस्ट में लिखा,, यह सचमुच एक स्प्लिट एसी रूम था, जो दो कमरों में बंटा हुआ था। इसका आधा हिस्सा मेरे लिए था और बाकी का आधा बगल में दो चाचाओं के लिए जो सुबह चार बजे तक फुल वॉल्यूम में ए  गणपत चल दारू ला.. गाना बजा रहे थे। 

एसी का रिमोट नहीं देकर टेंपरेचर को 24 डिग्री पर सेट कर दिया गया 
अनुराग ने एक अलग ट्वीट में यह भी बताया कि एयर कंडीशनर का तापमान बदलना या इसे बंद करना भी संभव नहीं था, क्योंकि होटल मालिक ने इसका रिमोट ही नहीं दिया। किसी भी तरह के झगड़े से बचाने के लिए इसका तापमान 24 डिग्री पर सेट कर दिया गया था। इस वायरल पोस्ट को सात हजार से अधिक यूजर्स ने पसंद किया है, जबकि सैंकड़ों यूजर्स ने इसे रीट्वीट और कमेंट के जरिए रिएक्शन दिया है। हालांकि, वर्मा ने होटल के नाम का खुलासा नहीं किया है। एक यूजर ने लिखा, आप होटल मालिक पर गुस्सा भी नहीं हो सकते। उसने जो वादा किया था, उसे पूरा किया। एक अन्य यूजर ने लिखा, मुंबई में आपका स्वागत है। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार