
ट्रेंडिंग डेस्क। एक युवक शादी के बाद पत्नी को लेकर हनीमून पर गया, मगर जाने से पहले वह कुछ ऐसा कर बैठा, जिससे दुल्हन का मूड खराब हो गया। दरअसल, इस हनीमून ट्रिप पर पतिदेव अपनी मां को भी साथ ले गया। पत्नी का कहना है कि पति ने अपनी मां को इस ट्रिप पर साथ ले जाकर पूरा मजा किरकिरा कर दिया। हालांकि, युवक मां को अपने साथ क्यों ले गया, यह जानने के बाद आपको भी उसपर गुस्सा आएगा।
यह खुलासा महिला ने एक टीवी शो पर किया है। महिला ने बताया- करीब10 साल तक वह युवक के साथ रही। इस बीच उनके दो बच्चे हुए। युवक महिला से एक साल छोटा है। महिला का नाम ट्रेसी है और उसकी उम्र करीब 30 साल है, जबकि युवक की उम्र 29 साल। उसका नाम ब्रायन है। दोनों शादी से पहले लिव-इन में रह रहे थे और इस दौरान ट्रेसी ने दो बच्चों को जन्म भी दिया।
बच्चों का ख्याल रखने के लिए ले गया मां को, टीवी शो में बताया कुछ और...
शादी होने के बाद ब्रायन और ट्रेसी ने हनीमून प्लान किया। मगर बच्चों का ख्याल कौन रखेगा या फिर वे उन्हें कहां छोड़कर जाएं, इस पर बात चल ही रही थी कि उसके दिमाग में घटिया सा आइडिया आया। उसने अपनी मां जेन को बच्चों की देखभाल के लिए ले चलने का फैसला किया। उसने सोचा कि जब वह और ट्रेसी मस्ती कर रहे होंगे तब जेन बच्चों का ख्याल रखेगी। इस टीवी शो में ब्रायन ने बताया कि वह अपनी मां जेन से प्यार करता है और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार है। जेन की शादी नहीं हुई है और वह सिंगल मदर है। ऐसे में कोशिश यह थी कि मां को भी इस स्पेशल टाइम में ले जाया जाए।
ऐसा लगा ब्रायन से नहीं, उनकी मां से शादी कर ली है...
वहीं, ट्रेसी ने बताया कि हनीमून पर ब्रायन हमेशा जेन के साथ-साथ रहता। हमें हर पल को उनके साथ शेयर करना पड़ता था। हम कहीं घूमने जाएं तो उन्हें साथ ले जाना पड़ता। ऐसे में ब्रायन से शादी करने का साफ मतलब है कि मैंने जेन से शादी की है। एक बार मैं और ब्रायन कमरे में बाथटब में थे, तभी वहां जेन भी आ गई। यह बिल्कुल असहज करने वाली स्थिति थी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा और मैं कोशिश करूंगी कि हम दोनों के बीच में जेन नहीं आए।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News