
नई दिल्ली। अंतरिक्ष को लेकर लोगों के मन में हमेशा से रोमांच रहता है। वहां जीवन, वैज्ञानिकों के रहन-सहन, खान-पान और स्वास्थ्य को लेकर एक जिज्ञासा रहती है कि क्या और सब कुछ कैसे होता होगा। हाल ही में अंतरिक्ष से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि वहां अगर गीला कपड़ा निचोड़ते हैं तो फिर उसका परिणाम क्या होगा।
दरअसल, धरती पर तो तौलिया, रूमाल या फिर कोई भी अन्य गीला कपड़ा आसानी से निचोड़ा जा सकता है। उसे सुखाया जा सकता है, मगर क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में ऐसा किया जाए तो क्या होगा। यह जानना बेहद दिलचस्प है कि अंतरिक्ष में ऐसा करना आसान नहीं होता। फिर भी वहां रहने वाले वैज्ञानिक इसे किस तरह अंजाम देते है, इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कपड़े निचोड़े जाने के बाद उसका पानी गीले कपड़े के चारों तरफ एक लेयर बना लेता है
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष में रह रहे वैज्ञानिक एक गीले कपड़े को निचोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वह बहुत मुश्किल से ऐसा कर पा रहे हैं। काफी मेहनत-मशक्कत के बाद वे कर तो लेते हैं, मगर कपड़े से निचोड़ा गया पानी निकलता नहीं दिख रहा, जबकि पृथ्वी पर आप ऐसा करके देख सकते हैं कि कपड़ा निचोड़ते ही पानी टप-टप करते हुए नीचे गिरने लगता है। हालांकि, अंतरिक्ष में ऐसा नहीं होता। वहां पानी जमीन पर गिरने की जगह कपड़े के चारों ओर उड़ रहा है। साथ ही, कपड़े के चारों तरफ पानी की एक लेयर बन जाती है, जो हटाए हुए भी नहीं हटती।
सात लाख से अधिक लोगों ने देखा वायरल वीडियो, 40 हजार से ज्यादा ने किया रीट्वीट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो वंडर ऑपफ साइंस नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। करीब 30 सेकेंड का यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लगभग सात लाख बार देखा गया है। इस वीडियो को लगभग तीन लाख लोगों ने पसंद किया है, जबकि 40 हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। वहीं, लगभग चार हजार यूजर्स ने इस वीडियो पर दिलचस्प कमेंट किए हैं।
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
महिला ने गुड्डे से की शादी, हनीमून मनाया और कहा- 'बच्चा' भी पैदा हुआ, जानिए क्यों किया ऐसा
पकड़ में आया सबसे बड़ा अजगर, 122 अंडों के साथ मादा को पकड़वाने में नर ने मदद की
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News