विधवा ने आखिर क्यों चुना सास-ससुर के साथ रहना, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

पति की मौत के बाद ससुराल वालों के साथ रहने का विधवा का फैसला इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अपने पति के निधन के बाद वो दादा-दादी और अपने बच्चों के बीच की बॉन्डिंग को तोड़ना नहीं चाहती है।

Rupesh Sahu | Published : Oct 15, 2024 9:09 AM IST

वायरल न्यूज, widow chooses inlaws over parents emotional viral video । पति की मौत के बाद एक यंग विधवा अपने पिता के घर ही जाना पसंद करती है। भारत में ज्यादातर बहुए अपने सास-ससुर को अपना लाइफ पर बोझ की तरह ही देखती हैं। ऐसे में कभी बच्चे भी हो जाएं तो भी वह ससुराल से अपना हक लेकर अलग रहना ही चाहती है। लेकिन इसी दुनिया में कुछ ऐसी महिलाएं हैं, जो अपनी सुविधा नहीं बल्कि सास-ससुर की मजबूरी का भी ख्याल रखती हैं।

विधवा ने आखिर क्यों चुना ससुराल में रहना

Latest Videos

अपने पति के निधन के बाद अपने ससुराल वालों के साथ रहने की अपनी पसंद के बारे में बताने वाली एक महिला का बेहद इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल को दिखाती ये क्लिप ऑनलाइन वारयल हो रही है। इसमें ईशू ने अपने इमोशनल जर्नी के बारे में बताया है। उन्होंने अपने स्वर्गीय पति की फैमिली के साथ रहने की वजहों को बताया है, जो फैमिली और रिलेशन की ताकत के बारे में एक इमोशनल मैसेज देता है।

दादा-दादी के साथ है बच्चों का इमोशनल कनेक्शन

वीडियो एक टेक्स्ट इंसर्ट के साथ शुरू होता है जिसमें पूछा जाता है, "आप अपने पति के देहांत के बाद अपने ससुराल वालों के साथ क्यों रहती हैं?" इसके साथ इशू फर्श पर बैठकर अपनी डायरी में कुछ नोट करते हुए दिखती है। इसके बाद वह खुलासा करती है कि उसने पति की मौत के बाद अपने माता-पिता को नहीं बल्कि सास-ससुर के साथ रहने को क्यों प्राथमिकता दी। इशु बताता है कि उसके दोनों बच्चे सास-ससुर के साथ बहुत घु-मिले हैं। दादा-दादी के जीने का भी ये दोनों सहारा हैं। इस रिलेशन को वह तोड़ना नहीं चाहती है। बच्चों की बेहतरी के लिए उसने ये फैसला किया है।

 

 

महिला को मिल रहीं तारीफें

theyogish इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को 7.2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे 11,000 से ज्यादा लाइक्स मिले, नेटीजन्स ने इस पर इमोशनल कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- यह बहुत हेल्दी रिलेशन है. ससुराल वाले वे माता-पिता हैं जिनसे हम जीवन में बाद में मिले, एक तरह से हमने उन्हें भी चुना। वे हमेशा मेरा परिवार हैं और रहेंगे। दुनिया के साथ ऐसा पॉजिटिव मैसेज के लिए धन्यवाद ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Karwa Chauth 2024 पर ना करें ये 5 गलतियां, थाली सजाने में 6 चीजों का रखें ध्यान
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल