पत्नी को जब मोबाइल पर उसे किसी फीमेल की आवाज सुनाई दी तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, इसके बाद तो उसने सीधे चूल्हे की तरफ दौड़ लगा दी, जवान जब तक कुछ समझ पाता, पत्नी ने उसके चेहरे पर धधकती आग से हमला कर दिया।
ट्रेंडिग डेस्क, Wife burns face of PRD jawan in Sonbhadra district । यूपी के सोनभद्र जिले में एक पीआरडी जवान के चेहरे को उसकी ही पत्नी ने जला दिया है। बभनी थाने अंतर्गत इस घटना से इलाके में हड़कंपन मच गया है। जवान से मामला जुड़ा होने की वजह से स्थानीय विधायक को भी खबर लग गई, इसके बाद पूरी घटना पर से पर्दा उठ गया । दरअसल पीड़ित युवक अपनी पत्नी से छिपकर गर्लफ्रेंड से वीडियो चैटिंग कर रहा था। इसकी भनक किसी तरह से उसकी पत्नी को लग गई, इसके बाद जवान की पत्नी का गुस्सा अपने चरम पर पहुंच गया। महिला ने इसके बाद आव देखा न ताव चूल्हे से लकड़ी निकलाकर उस चेहरे को ही जला दिया जिस पर लड़कियां फिदा हो जाती थी।
नजर बचाकर कर रहा था गर्लफ्रेंड से वीडियो चैट
जवान पत्नी से नजर बचाकर अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो चैटिंग कर रहा था। पहले तो पत्नी को लगा कि जवान अपने दोस्तों से बात कर रहा है, इसके बाद जब मोबाइल पर उसे किसी फीमेल की आवाज सुनाई दी तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, इसके बाद तो उसने सीधे चूल्हे की तरफ दौड़ लगा दी, जवान जब तक कुछ समझ पाता, पत्नी ने उसके चेहरे पर धधकती आग से हमला कर दिया। ये घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। दुद्धी के विधायक के पास बी जानकारी पहुंच गई, विधायक ने अपने स्तर पर पतासाजी की तो जानकारी लगी कि पीआरडी जवान अकी पहले से दो पत्नियां हैं। इसके बाद भी वो एक अन्य युवती के साथ भी रिलेशन में है।
पत्नी ने लगाई पिटाई का आरोप
वहीं आरोपी पहली वैधानिक पत्नी ने पीआरडी जवान के खिलाफ शिकायत में कहा है कि उसने जब अपने पति से गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए मना किया तो उसने उसकी जमकर पिटाई की थी । आरोपी और पीड़ित जवान शक्तिनगर में पदस्थ है। इस समय वह छुट्टियों पर अपने घर बैढ़न में आया हुआ था, इस दौरान गर्लफ्रेंड से वीडियो चैटिंग कर रहा था।
दोनों पक्षों ने किया समझौता
जलती लकड़ी से हमले में जवान बुरी तरह से घायल हो गया है । वहीं इस जवान की दोनों पत्नियों ने ुनके साथ मारपीट की शिकायत दी है। हालांकि मामल बढ़ता देख दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। पीआरडी जवान, निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है।
इसे भी पढ़ें- weight loss tips: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें यह 5 सुपर ड्रिंक
health tips: 1-2 नहीं शरीर को होती है इतने विटामिन की जरूरत, जानें Vitamin A से लेकर E तक के फायदे