Watch Video: फोटो लेने के लिए जंगल में घुसा व्यक्ति, गजराज ने दौड़ाया तो पैंट तक उतर गई!

Published : Jun 09, 2023, 02:42 PM IST
kerala elephant

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो केरल का है, जहां एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को दौड़ा लिया। भागते-भागते उनकी पैंट तक उतर गई। 

Kerala Wild Elephant. जंगल में घूमने जाएं तो जरा सावधानी से क्योंकि जंगल के रक्षक कहे जाने वाले गजराज को गुस्सा आ गया तो आपकी खैर नहीं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि केरल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें फोटो लेने की गरज से एक व्यक्ति जंगल में थोड़ा अंदर तक चला जाता है, उसकी इस हरकर से गजराज नाराज हो जाते हैं और चिग्घाड़ मारते हुए, व्यक्ति को दौड़ा लेते हैं।

हाथी ने दौड़ाया तो मुश्किल से बची व्यक्ति की जान

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सफेद शर्ट और जींस पहने हुए अपनी जीप से उतरकर जंगल में घुस जाता है। ऐसा वह फोटो लेने के लिए करता है लेकिन इससे वहां मौजूद हाथी नाराज हो जाता है। गुस्से में हाथी ने व्यक्ति को दौड़ा लिया। वह तेजी से अपनी जीप की तरफ भागता है और साथ के लोग शोर मचाने लगते हैं। हाथी भी तेजी से उस व्यक्ति की तरफ भागता है। संयोग से उसी वक्त पर्यटकों से भरी दूसरी गाड़ी वहां से गुजरती है, जिसे देखकर हाथी थोड़ा शांत हो जाता है और व्यक्ति की जान बच जाती है।

 

 

केरल वायनाड मुथंगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की घटना

यह पूरी घटना केरल के वायनाड स्थित मुथंगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी की है, जहां अक्सर टूरिस्ट पहुंचते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि जंगल में रहने वाले जानवारों का वह घर है। हमें अपने मजे के लिए उन्हें डिस्टर्ब करने का कोई अधिकार नहीं है। जंगल को बचाने के लिए हमें ऐसे एडवेंचर से बचना चाहिए चाहिए तभी हमारी प्रकृति बचेगी। हाथी को लगा होगा कि यह उन्हें नुकसान पहुंचाने वाला है, इसलिए उसने व्यक्ति को दौड़ा लिया। इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: इजिप्ट के लाल सागर तट पर शार्क के बीच फंसा रशियन, टाइगर शार्क ने खींच-खींचकर मार डाला

 

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video