अमरीका के विस्कान्सन में रहने वाले जेमी कीटॉन ने एक अद्भुत कारनामा करके गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। कीटॉन ने अपने सिर पर एयर सक्शन की मदद से एक दो नहीं बल्कि, दस केन चिपकाए रखा।
विस्कान्सन (अमरीका)। लोग अक्सर फिल्मों में काल्पनिक सुपर हीरो की क्षमताओं को देखकर वाह करते हैं। मगर अमरीका के जेमी कीटॉन ऐसे शख्स हैं, जो वास्तव में अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं और इसलिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। कीटॉन में एयर सक्शन की वजह से ज्यादातर चीजों को शरीर से चिपकाने की हैरान कर देने वाली क्षमता है।
उनकी यह अलौकिक शक्ति देखकर लोग आश्चर्य चकित रह जाते हैं। जेमी एयर सक्शन की मदद से अपने सिर पर एक दो या तीन नहीं, पूरे दस केन सिर पर चिपका लेते हैं और अपने संतुलन की वजह से जब तक चाहे इसे चिपकाए रखे। हालांकि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने पांच सेकेंड का समय पूरा होने के बाद उनका नाम रिकॉर्ड ममें दर्ज कर लिया और इस तरह वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अकेले शख्स हैं।
वैसे यह पहली बार नहीं है। जेमी कीटॉन ने इससे पहले 2016 में अपने सिर पर 8 केन चिपका कर यह रिकॉर्ड बनाया था। वह केन लगाकर बाजार में भी आसानी से घूमते रहते हैं। बाइक राइडिंग करते हैं और लोग उन्हें हैरत भरी निगाहों से देखते रहते हैं। वैसे जेमी के 8 केन वाले रिकॉर्ड को 2019 में जापान की राजधानी टोक्यो में रहने वाले सुनिचि कन्नो ने तोड़ दिया था। तब सुनिची ने अपने सिर पर 9 केन चिपकाए रखी थी। मगर हाल ही में जेमी ने इस रिकॉर्ड को वापस अपने नाम कर लिया है। वह भी दस केन चिपकाकर।
इस अद्भुत शक्ति को जानने के बाद कई लोग कीटॉन से मिलने आते हैं
जेमी का कहना है कि वह अपनी इस रहस्यमयी शक्ति की वजह से शरीर पर कुछ समय के लिए वस्तुओं को चिपकाए रख सकते हैं। कई बार तो यह ऐसा होता है कि काफी देर तक यह चिपकी रहती है और जोर लगाकर निकालना पड़ता है। कीटॉन के अनुसार, मेरी इस त्वचा की स्थिति ऐसी है, जिसके बारे में अभी ठोस जानकारी नहीं मिली है। बस ये जानते हैं कि जब त्वचा पर कोई चीज रखते हैं तो वह एयर सक्शन की मदद से वहां चिपक जाती है। हालांकि, कीटॉन को इससे कोई परेशानी नहीं है। उनका कहना है कि बहुत से लोग उनके पास यह देखने के लिए आते हैं या फिर जब वे बाहर जाते हैं तो लोग उनसे ऐसा करने को कहते हैं। यह मनोरंजन है या फिर कुछ और, मगर मेरे अंदर यह शक्ति है और मैं इसे उनके लिए कर देता हूं।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ