पैसे नहीं थे, अपने ही कॉन्वोकेशन में मेहमान बनकर पहुंची महिला-वीडियो वायरल

Published : Oct 13, 2025, 08:38 PM IST
Rashika Fazali

सार

कंटेंट क्रिएटर राशिका फज़ाली पैसों की तंगी के कारण अपने ही ग्रेजुएशन में मेहमान बनकर शामिल हुईं। उन्होंने समारोह के खर्च से ज़्यादा महीने के गुज़ारे को ज़रूरी बताया। सिंगल मदर राशिका को अच्छे नंबरों से पास होने पर गर्व है।

वायरल न्यूजः किसी भी इंसान की ज़िंदगी के सबसे खास पलों में से एक होता है कॉन्वोकेशन सेरेमनी। ग्रेजुएशन ड्रेस पहनकर दोस्तों के साथ स्टेज पर खड़ा होना और दर्शकों में बैठे माता-पिता और अपनों का हौसला बढ़ाना, ये सपना लगभग हर कोई देखता है। लेकिन, कंटेंट क्रिएटर राशिका फज़ाली की कहानी कुछ और ही है। राशिका ने भी अपने कॉन्वोकेशन को लेकर कई सपने देखे थे। लेकिन, पैसों की तंगी के कारण उनका सपना पूरा नहीं हो सका। इसलिए, उन्होंने भीड़ में एक मेहमान की तरह अपनी ही ग्रेजुएशन सेरेमनी में हिस्सा लिया।

राशिका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने अपने ही ग्रेजुएशन सेरेमनी में एक मेहमान के तौर पर हिस्सा लिया'। राशिका कहती हैं कि सेरेमनी के लिए पैसे खर्च करने से ज़्यादा ज़रूरी उनके लिए महीने का गुज़ारा करना था। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने ही कॉन्वोकेशन में एक मेहमान बनकर शामिल हुई, क्योंकि मैं आर्थिक रूप से इसका खर्च नहीं उठा सकती थी। स्टेज पर चढ़ने से ज़्यादा ज़रूरी एक महीने का गुज़ारा करना था'।

 

राशिका कहती हैं कि उन्होंने इस ड्रेस में स्टेज पर खड़े होने का सपना देखा था, जो पूरा नहीं हुआ। यह एक ही समय में मीठा और कड़वा अनुभव है। राशिका बताती हैं कि वह एक सिंगल मदर हैं और काम भी करती हैं। उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा कि अच्छे नंबरों से पास होने पर उन्हें खुद पर बहुत गर्व है। वीडियो में उनके साथ उनका बच्चा भी नज़र आ रहा है। कई लोगों ने राशिका को बधाई देते हुए कमेंट्स किए हैं। बहुत से लोगों ने कहा कि राशिका का वीडियो वाकई प्रेरणा देने वाला है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें
भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया