मेट्रो ट्रेन में महिला को डांस करना पड़ गया भारी, लोगों की शिकायत पर दर्ज हुआ केस, जानिए किस शहर का है मामला

इंस्टाग्राम पर रील के लिए वीडियो बनाना एक महिला को तब भारी पड़ गया, जब वह यात्रियों के बीच नाचने लगी। किसी यात्री ने इस महिला की शिकायत मेट्रो प्रबंधन से कर दी, जिसके बाद प्रबंधन ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कराया है। 

हैदराबाद। स्मार्ट फोन आने के बाद कई लोग अजीबो-गरीब हरकत करने लगे हैं। चर्चा में आने के लिए कहीं भी डांस करना, कुछ भी बोलना या फिर बातों और हरकतों से अश्लीलता परोसने में भी कुछ लोग दिलचस्पी लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद शहर से आया है, जहां एक महिला मेट्रो ट्रेन में ही डांस करने लगी। हालांकि, उसके खिलाफ किसी ने मेट्रो प्रबंधन से शिकायत कर दी। ऐसे में प्रबंधन ने शिकायत को गंभीरता से लिया और सख्त कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है।  

यह महिला मेट्रो ट्रेन में इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए डांस कर रही थी। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हाय हैदराबाद अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हैदराबाद मेट्रो में डांस। यह कब हुआ। इस वायरल वीडियो को करीब 45 हजार बार देखा गया, जबकि इसे साढ़े छह सौ से अधिक लाईक मिले हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं। 

Latest Videos

 

यह महिला मेट्रो ट्रेन में इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए डांस कर रही थी। बैकग्राउंड में तमिल गाना बज रहा है, जिसकी धुन पर वह डांस कर रही है। वहीं, वीडियो में देखकर लग रहा है कि इस गाने से सिर्फ यह महिला ही रोमांचित है और बाकी वहां बैठे लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। युवती की इस हरकत की लोगों ने आलोचना की है और उसे अराजक बताया है। वहीं, हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड यानी एचएमआरएल के अधिकारियों ने कहा कि महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस में ऐसा करने की अनुमति उसे क्यों दी गई 
यूजर्स ने युवती की आलोचना करते हुए प्रबंधन पर भी सवाल उठाए कि सार्वजनिक परिवहन सेवा में उसे ऐसा करने की अनुमति आखिर क्यों दी गई और तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उसके खिलाफ शिकायत करने का इंतजार प्रबंधन ने क्यों किया। एक यूजर ने लिखा, यह कैसी नई मुसीबत है। क्या मेट्रो में करना ऐसा ठीक है। लोगो ने यह भी पूछा कि क्या अब हैदराबाद मेट्रो को पिकनिक स्पॉट और डांस फ्लोर बना दिया जाएगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result