घर पर ऑक्सीजन कंसंटेटर इस्तेमाल करने वाले सावधान, ये छोटी से गलती की तो बम की तरफ फटेगा, जा सकती है जान

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ऑक्सीजन कंसंटेटर की सप्लाई करने वाले दुकानदार से पूछताछ कर रही है। दुनानदार का दावा है कि ये मशीन चीन में बनाई गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 5:59 AM IST / Updated: Jul 18 2021, 11:30 AM IST

जयपुर. राजस्थान के गंगापुर में एक घर में खराब ऑक्सीजन कंसंटेटर फटने से पत्नी की मौत हो गई। पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, IAS हर सहाय मीणा के भाई सुल्तान सिंह को कोविड-19 की वजह से पिछले दो महीने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सांस लेने में मदद करने के लिए एक ऑक्सीजन कंसंटेटर की व्यवस्था की गई थी। वह घर पर ठीक हो रहा थे। उनकी पत्नी संतोष मीणा उनकी देखभाल कर रही थीं। 

लाइट ऑन करते ही फटा ऑक्सीजन कंसंटेटर
शनिवार की सुबह जैसे ही संतोष मीणा ने लाइट ऑन किया। ऑक्सीजन कंसंटेटर फट गया। माना जा रहा है कि मशीन से ऑक्सीजन का रिसाव हुआ था, जिससे स्विच ऑन होने पर आग लग गई और पूरे घर में आग फैल गई।

Latest Videos

पत्नी ने रास्ते में ही तोड़ा दम
विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए आए। उन्होंने देखा की पति-पत्नी चीख चिल्ला रहे हैं। दोनों को आग से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। संतोष मीणा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सुल्तान सिंह को इलाज के लिए जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दोनों बेटे हादसे के वक्त बाहर थे
कपल के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र  10 और 12 साल है। हादसे के समय वे घर से बाहर थे और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ऑक्सीजन कंसंटेटर की सप्लाई करने वाले दुकानदार से पूछताछ कर रही है। दुनानदार का दावा है कि ये मशीन चीन में बनाई गई थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि डिवाइस के कंप्रेसर में विस्फोट हुआ होगा। हालांकि कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया