क्या है 'मंकीपॉक्स' संक्रमण, जिसने 20 साल में पहली बार अमेरिका में दी दस्तक, टेक्सास में मिला मरीज

Published : Jul 17, 2021, 04:16 PM ISTUpdated : Jul 17, 2021, 05:14 PM IST
क्या है 'मंकीपॉक्स' संक्रमण, जिसने 20 साल में पहली बार अमेरिका में दी दस्तक, टेक्सास में मिला मरीज

सार

मरीज डलास के हॉस्पिटल में आइसोलेट है। सीडीसी एयरलाइन और दूसरी एजेंसियों के साथ काम कर रहा है ताकि एयरलाइन यात्रियों और अन्य लोगों से संपर्क किया जा सके, जो उड़ानों के दौरान मरीज के संपर्क में रहे हों। 

कोरोना के बाद अमेरिका के टेक्सास में एक नई मुसीबत सामने आई है। यहां लगभग दो दशकों में पहली बार मंकीपॉक्स नाम की दुर्लभ बीमारी का पता चला है। सीडीसी ने कहा कि मरीज कुछ दिनों पहले ही नाइजीरिया से अमेरिका लौटा है।  

मरीज डलास के हॉस्पिटल में आइसोलेट है। सीडीसी एयरलाइन और दूसरी एजेंसियों के साथ काम कर रहा है ताकि एयरलाइन यात्रियों और अन्य लोगों से संपर्क किया जा सके, जो उड़ानों के दौरान मरीज के संपर्क में रहे हों। 

2003 में अमेरिका में फैला था मंकीपॉक्स
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि मंकीपॉक्स का अकेला मामला खतरे का कारण नहीं है। इससे आम जनता को कोई खतरा नहीं है। साल 2003 के बाद अमेरिका में मंकीपॉक्स वायरस के किसी मरीज का पता नहीं चला था।  

मंकीपॉक्स सांस के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है। सीडीसी ने कहा कि इस मामले में ऐसा होने की संभावना कम है, क्योंकि कोविड -19 के कारण उड़ानों और अमेरिकी हवाई अड्डों पर मास्क पहनना अनिवार्य है, जिससे जोखिम कम हो जाता है। 

मंकीपॉक्स क्या है?
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, मंकीपॉक्स एक दुर्लभ गंभीर वायरल बीमारी है, जो ज्यादातर मध्य और पश्चिम अफ्रीका के दूरदराज के हिस्सों में होती है। ये कई बार जानवरों से लोगों को होता है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी
16 साल बाद मिला 2010 में ऑर्डर किया हुआ अनोखा सामान, रिएक्शन वायरल