चाकू अड़ाकर महिला को लूटने आए थे लुटेरे-उल्टा पड़ गया दांव, Watch Video

Published : Dec 12, 2025, 09:58 AM IST
चाकू अड़ाकर महिला को लूटने आए थे लुटेरे-उल्टा पड़ गया दांव, Watch Video

सार

लूट के दौरान एक महिला ने चाकू वाले बदमाश का बहादुरी से सामना किया, जबकि उसका बॉयफ्रेंड डरकर भाग गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग बॉयफ्रेंड का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

Viral Video In Hindi: पैसे निकालने के दौरान एक महिला ने चाकू दिखाकर लूटने आए बदमाश का बहादुरी से सामना किया, जबकि उसका बॉयफ्रेंड डरकर भाग गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना तब हुई जब महिला और उसका बॉयफ्रेंड एक बैंक या करेंसी एक्सचेंज के सामने खड़े थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर को देखते ही बॉयफ्रेंड तुरंत वहां से हट जाता है, जबकि महिला हिम्मत से उसका सामना करती है।

चाकू दिखाकर आया लुटेरा

महिला और उसका बॉयफ्रेंड शायद पैसे निकालने या किसी और काम से आए थे। दोनों एक व्यस्त जगह के सामने बात कर रहे थे, तभी लुटेरा वहां पहुंचा। उसने अचानक चाकू निकाला, महिला के पास आया और उसके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। लेकिन, ठीक बगल में खड़ा बॉयफ्रेंड फौरन सड़क की ओर भागा और थोड़ी दूर खड़े होकर यह सब देखने लगा, जैसा कि वीडियो में दिख रहा है। 

 

 

महिला को लुटेरे का सामना करते देख, कुछ राहगीर वहां आए और हमलावर को काबू करने की कोशिश करने लगे। इस पूरे समय बॉयफ्रेंड पास आने के बजाय दूर ही खड़ा रहा। आखिर में, जब सबने मिलकर लुटेरे को वहां से भगा दिया, तब जाकर बॉयफ्रेंड महिला के पास आया।

बॉयफ्रेंड का मज़ाक उड़ाते नेटिज़न्स

वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने बॉयफ्रेंड का जमकर मज़ाक उड़ाया। कुछ लोगों ने लिखा कि शायद वह लड़की उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड होगी। वहीं कुछ ने कमेंट किया कि उसे अपना ख्याल रखना बखूबी आता है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि वह बॉयफ्रेंड नहीं, बल्कि भाई होगा। ऐसे भी कमेंट्स थे कि उसे चाकू से डर लगता है और अब लड़की उसके साथ कभी सफर नहीं करेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें