
पेरिस। ज्यादातर लोग जंक फूड प्रेमी होते हैं। बर्गर-पिज्जा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। मगर अभी जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद कुछ लोग बर्गर से शायद तौबा कर लें। यह हैरान करने वाला मामला फ्रांस के सेंट-विट्ज के वेल डी ओइस इलाके में स्थित फास्ट फूड जायंट के आउटलेट पर हुआ।
मैकडॉनल्ड्स के इस आउटलेट पर 30 साल की एक महिला बर्गर खा रही थी। तभी उसने जब एक बाइट ली, तो स्वाद अजीब सा आया। अंदर देखा तो पूरी की पूरी एक छिपकली बर्गर में थी। यह देखते ही महिला बौखला गई। बताया जा रहा है कि वह बीमार है। बताया यह भी जा रहा है कि महिला को उम्मीद थी कि रेस्त्रां कर्मचारियों से इस बारे में बात करने के बाद वे गंभीरता बरतेंगे और अच्छे मुआवजे की पेशकश करेंगे, मगर उसे तब निराशा हुई, जब कर्मचारियों ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
महिला ने बताया कि कर्मचारियों ने इस बात को जानने के बाद उसे सिर्फ दस प्रतिशत छूट की पेशकश की। कर्मचारियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि बर्गर में छिपकली निकली है। बीमार होने के बाद महिला ने इस रेस्त्रां के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है। आपको बता दें कि घटना फरवरी 2021 यानी पिछले साल की है, मगर कानूनी मामला अभी सामने आया है।
बर्गर में छिपकली मिलने की जानकारी से कर्मचारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा
महिला ने बताया कि बर्गर की पहली बाइट लेने के बाद मुझे स्वाद कुछ अजीब लगा। मैंने बर्गर को खोला तो उसमें कुचली हुई छिपकली मिली। उसकी पूंछ बाहर लटकी हुई थी। पीड़ित महिला का नाम सामने नहीं आया है। उसने बताया, मुझे लगा कि कर्मचारियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। वे हैरान नहीं थे। रसोइया वहीं था, मगर पूरी बात जानने के बाद भी वह बाहर नहीं आया। पीड़ित महिला की दोस्त ने कहा, हमने देखा कि छिपकली सॉस से ढंकी हुई थी। रसोइए ने इसे देखा भी होगा, फिर भी खाने को दे दिया।
परेशान महिला को चिंता हुई कि वह 8 महीने के बेटे को अपना दूध पिलाए या नहीं
पीड़ित महिला ने बताया कि घटना के वक्त उसका आठ महीने का बेटा था, जिसे वह स्तनपान (ब्रेस्टफीडिंग) करा रही थी। छिपकली खाने के बाद उसे चिंता हो गई कि आगे वह बच्चे को अपना दूध पिलाए या नहीं। डॉक्टरों की सलाह पर उसने ब्रेस्टफीडिंग कराना बंद कर दिया। महिला ने बताया कि रेस्त्रां के कर्मचारी सिर्फ सॉरी बोल रहे थे। उनमें गलती मानने का भाव नहीं दिख रहा था। महिला ने बताया कि छिपकली को एक कंटेनर में रखा गया है और यह मेरे वकील के पास सुरक्षित है, ताकि जब भी जांच के लिए इसे मांगा जाए, तो उपलब्ध कराया जा सके।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं
अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News