कर्नाटक के बेलगावी की रहने वाली महिला को उसके शरीर के बाईं ओर लकवा का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के एसएलजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में कई तरह की दिक्कत देखी गई। कर्नाटक में 48 साल की एक महिला को कोविड के बाद ब्रेन हैमरेज हुआ। हालांकि समय रहते इलाज हुआ और उन्हें हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का पहले कोविड -19 के हल्के लक्षणों का इलाज किया गया था, लेकिन कोविड संक्रमण के बाद उसे ब्रेन हैमरेज की दिक्कत हुई।
शरीर के बाईं ओर मार गया था लकवा
कर्नाटक के बेलगावी की रहने वाली महिला को उसके शरीर के बाईं ओर लकवा का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के एसएलजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
ब्रेन में 3x4 सेमी साइज का ब्लड क्लॉट था
डॉक्टर ने बताया कि महिला के ब्रेन के दाहिने तरफ एक 3x4 सेमी साइज का ब्लड क्लॉट देखा गया, जिसने उसके शरीर के बाईं ओर तेज सिरदर्द हुआ। हमने तुरंत पीड़िता का इलाज किया और उसके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया।
ब्रेन हैमरेज होने की वजह क्या थी?
डॉक्टरों ने बताया कि महिला के कोविड-19 का इलाज के दौरान ब्लड थिनर का इस्तेमाल और उसके ब्लड प्रेशर की वजह से उसे ब्रेन हैमरेज हुआ होगा। डॉक्टर ने बताया, कई मरीज कोविड -19 से ठीक होने के बाद डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत का सामना कर रहे हैं।