उल्टा चोर कोतवाल को डाटे! जैगुवार लेकर निकली महिला को गलत ड्राइविंग पर रोका तो होमगार्ड पर ही बरस पड़ी, video viral

Published : Feb 27, 2024, 11:04 AM IST
drviing

सार

हैदराबाद में लग्जरी कार जैगुवार लेकर निकली महिला ने गलत पर गाड़ी रोक रहे होमगार्ड पर हमला कर दिया। महिला होमगार्ड से अभद्रता करती नजर आई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल डेस्क। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे… ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां एक महिला अपनी लग्जरी जैगुआर गाड़ी में जा रही थी। इस दौरान महिला ने जगह गलत टर्न ले लिया और रॉन्ग साइड गाड़ी लेकर जाने लगी। तभी वहां सिग्नल पर खड़े होमगार्ड ने उसे रोका दिया तो वह उसपर ही बरस पड़ी। वह अपनी गलती मानने के बजाय होमगार्ड को ही भला-बुरा कहने लगी। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर होमगार्ड से अभद्रता करती दिखा महिला
हैदराबाद में एक महिला की जैगुवार गाड़ी को एक होमगार्ड ने गलत टर्न लेकर जाते रोक लिया था। घटना 24 फरवरी की बताई जा रही है। होमगार्ड के गाड़ी रोकने पर महिला होमगार्ड को इग्नोर कर गाड़ी बढ़ाने लगी तो उसने सख्ती करते हुए कार रुकवा ली। इस पर महिला उल्टा होमगार्ड को ही धौंस देने लगी। महिला गलत ड्राइविंग करने के बाद भी होमगार्ड पर चिल्ला रही थी और अभद्रता कर रही थी। इस दौरान भीड़ लग गई थी। 

पढ़ें शाहिद के 'उलझे जिया' सॉन्ग पर डिलीवरी ब्वाय ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

तो क्या हुआ बहुत से लोग गलत लेन पर जाते है…
इसे कहते हैं 'चोरी ऊपर से सीना जोरी', हैदराबाद में गलत ड्राइविंग पर गाड़ी चला रही महिला को होमगार्ड ने रोका तो वह बहस करने लगी। वह चिल्लाते हुए कह रही थी कि मुझे पता है कि मैं गलत डायरेक्शन पर चल रही थी, लेकिन इसमें ऐसा क्या हो गया। बहुत सारे लोग गलत रूट पर चलते हैं। भीड़भाड़ वाले चौराहे पर महिला के हंगामा करने पर भीड़ लग गई थी। इसी दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया। 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
बीच चौराहे हंगामा कर रही महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला गलत साइड चलने की बात जानते हुए  भी होमगार्ड से बहस करते नजर आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला के बर्ताव पर नाराजगी जताई है। यूजर्स उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

देखें वीडियो
 

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें