Watch Video : फ्लाइट में शराब पीकर पैसेंजर ने काटा बवाल, क्रू मेंबर ने इस तरह रोका

Published : Feb 26, 2024, 01:40 PM ISTUpdated : Feb 26, 2024, 02:12 PM IST
Drunk passenger in pakistan

सार

अमिरात एयर लाइंस में  एक यात्री ने शराब पीकर फ्लाइट में जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने शख्स को कंट्रोल करने के लिए फ्लेक्स कफ्स से बांध दिया। वह फ्लाइट दुबई से इस्लामाबाद जा रही थी, जो रात 1 बजकर 20 मिनट पर पहुंची। 

वायरल डेस्क. दुबई से इस्लामाबाद जा रही अमिरात फ्लाइट से एक घटना सामने आई है। इसमें एक शख्स ने शराब पीकर केबिन क्रू के साथ मारपीट की। यह घटना रविवार रात की है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि क्रू मेंबर्स ने शख्स को फ्लेक्स कफ्स से रोका। इसके बाद उस पर काबू पा लिया।

 यह विमान रविवार रात 1 बजकर 20 मिनट पर उतरा, जहां पर नशे में धुत यात्री को व्हीलचेयर में विमान से उतार दिया गया। इसके बाद भी वह बुरा बर्ताव करता रहा।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आमिर मार्टिन नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। इसे पर 3 लाख 43 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। इस क्लिप में दिख रहा है कि क्रू मेंबर्स ने शख्स को फ्लेक्स कफ्स से बांध रहे है। 

अमीरात एयरलाइन से अब तक कोई बयान नहीं आया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराबी शख्स के प्रभावशाली संबंध हो सकते है, जिसके चलते उसने फ्लाइट में उत्पात मचाया। घटना को लेकर अब तक अमीरात एयरलाइन्स के तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अमीरात केबिन क्रू को मिलती है ट्रेनिंग

अमीरात केबिन क्रू के मेंबर्स को इस तरह के यात्रियों से निपटने के लिए हर साल ताइक्वांडो ट्रेनिंग मिलती है, जिससे वे इस तरह परिस्थितियों से निपटने में मदद मिल सकें।

पाकिस्तान जाने वाली फ्लाइट्स में अक्सर ऐसे मामले आते है सामने

पाकिस्तान जाने वाली फ्लाइट्स में अक्सर नशे में उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसा कहा जाता है कि पाकिस्तान पहुंचने से पहले शराब पीने को एक मौका मानते है। क्योंकि वहां पर चुनिंदा होटलों में विदेशियों के लिए शराब के लिए परमिशन हैं।

यह भी पढ़ें…

पाकिस्तान में महिला की ड्रेस पर मचा बवाल, भीड़ ने घेरकर कर डाली डिमांड-Video Viral

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें