महिला पर आरोप था कि उसने कुरान की आयतें लिखी हुई ड्रेस पहन रखा थी। धार्मिक भावनाएं आहत होने का हवाला देकर भीड़ ने महिला को ड्रेस बदलने के लिए कहा। हालांकि, पुलिस ने उसे भीड़ के बीच से सकुशल निकाला।

वायरल डेस्क. पाकिस्तान के लाहौर में एक महिला को अरबी प्रिंट वाली ड्रेस पहनने पर भीड़ ने घेर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला अपना चेहरा ढकते हुए दिखाई दे रही है। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी ने भीड़ को शांत कराया और उसे वहां से सुरक्षित निकाला।

जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए वीडियो में एक महिला दिख रही है। उन्होंने एक खास तरह का ड्रेस पहना है, जिस पर कुछ लिखा हुआ है। भीड़ का कहना है कि इस ड्रेस पर कुरान की आयतें लिखी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के कपड़े पर जलवा लिखा हुआ था।

Scroll to load tweet…

पुलिस ने महिला को बचाया

पुलिस ने महिला को भीड़ से बचाया। दरअसल, भीड़ महिला के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। फिर एक महिला पुलिस अधिकारी ने महिला को भीड़ से बाहर निकाला। महिला पुलिस ने कहा वह पति के साथ शॉपिंग के लिए गई थी। उन्होंने एक कुर्ता पहना था जिस पर कुछ शब्द लिखे थे। लोगों ने देखा तो उससे कुर्ता बदलने को कहा। ऐसे में भीड़ भ्रमित हो गई।

महिला ने मांगी माफी

महिला ने इस घटना के लिए माफी मांगी। सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में महिला कह रही है कि मैंने कुर्ता इसलिए खरीदा क्योंकि उसका डिजाइन अच्छा था। मैंने नहीं सोचा था कि लोग इस तरह सोचेंगे। मेरा कुरान का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।

यह भी पढ़ें…

पाकिस्तान में जलेबी बनाने के लिए लगाई अनोखी ट्रिक, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, video viral

हिमाचल की बर्फबारी में शख्स के योग करने का Video Viral, यूजर्स बोले- ये AI का कमाल