सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी फोटोग्राफर की बेजोड़ एडिटिंग, हंसते-हंसते लोटपोट हुए यूजर

Published : Feb 25, 2024, 11:09 PM IST
shadi 1

सार

एक शादी में फोटोग्राफर ने दूल्हा-दुल्हन की ऐसा वीडियो रिकॉर्डिंग बनाई कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में उसने इतनी एडिटिंग कर डाली की दूल्हा-दुल्हन भी चकरा गए।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई  सारे वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो देखकर आप इमोशनल हो जाते हैं तो कुछ हैरत में डाल देते हैं। कुछ ऐसे मजेदार वीडियो भी वायरल होते  हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी ही नहीं रुकती होगी। सोशल मीडिया पर फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में फोटोग्राफर ने शादी के वीडियो की लाजवाब एडिटिंग की है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। 

हेलीकॉप्टर में उड़ा दिया जोड़े को
दोस्तों शादी का वीडियो कैसेट या सीडी तो आप सभी ने देखी ही होगी। इसमें फोटो ग्राफर तरह-तरह से फोटो की मिक्सिंग और एडिटिंग करके सीडी बनाते हैं। ऐसा ही एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फोटोग्राफर ने एडिट कर सजाने की कोशिश की है। यह वीडियो देखने के बाद आपके पेट में हंसते-हंसते दर्द होने लगे तो बड़ी बात नहीं है। वीडियो कभी दूल्हा-दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिठा दिया गया है तो कभी उन्हें बादलों के बीच उड़ते दिखाया गया है। कभी दुल्हा-दुल्हन कमल के फूल के अंदर से निकलते दिख रहे हैं।

पढ़ें शाहिद के 'उलझे जिया' सॉन्ग पर डिलीवरी ब्वाय ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

एडिटिंग का लाजवाब नमूना
शादी के वीडियो की ऐसी एडिटिंग को देखकर लोग भी दंग रह जा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि एडिटिंग का ऐसा लाजवाब प्रय़ोग पहले किसी शादी वीडियो में नहीं देखने को मिला। यूजर का कहना है कि इस फोटोग्राफर का नाम वायरल किया जाना चाहिए ताकि बाकी जो भी शादी करने वाले सतर्क हो जाएं। 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
सोशल मीडिया पर शादी एडिटिंग का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक तीन लाख लोग वीडियो देख चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है, पीछे टाइटेनिक डूब रहा है और ये दोनों शादी करने जा रहे।

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें