शाहिद के 'उलझे जिया' सॉन्ग पर डिलीवरी ब्वाय ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

Published : Feb 24, 2024, 11:00 PM IST
delivery boy 1

सार

शाहिद कपूर के सॉन्ग उलझे जिया पर डांस कर एक Zomato डिलीवरी ब्वाय सोशल मीडिया स्टार बन गया है। उसका डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर डांस वीडियो के साथ तमाम तरह के वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं। कई सारे मजेदार वीडियो के साथ खूबसूरत वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक डिलीवरी ब्वाय ने अपने जबरदस्त डांस से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली हैं। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

'उलझे जिया' सॉन्ग पर डिलीवरी ब्वाय का बेहतरीन डांस
सोशल मीडिया पर एक Zomato डिलीवरी ब्वाय का डांस वायरल हो गया है। वीडियो में डिलीवरी ब्वाय ने शाहिद और कृति सेनन के चर्चित सॉन्ग 'उलझे जिया'पर शानदार डांस स्टेप्स दिखाए हैं।  वीडियो में Zomato ब्वाय ने ऐसा डांस किया कि लोग भी देखकर फैन हो रहे हैं। उसने शाहिद के डांस मूव्स और स्टाइल को भी बड़े अच्छे से कॉपी किया है। रात के वक्त का वीडियो है और युवक ने शायद डिलीवरी कर लौटते वक्त ही सड़क पर यह रील बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी।

पढ़ें देसी बारात में विदेशी तड़का, भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाती दिखीं विदेशी महिलाएं, video viral

लाखों लोगों ने देखा और कमेंट भी किया
डिलीवरी ब्वाय का ये डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो को अब तक करीब 4.5 लाख लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। यूजर भी कमेंट्स कर उसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ये तो प्रोफेशनल डांसर है।वहीं एक यूजर ने मजेदार कमेंट्स करते हुए लिखा, तो इस वजह से लेट होता है ऑर्डर। 

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें