ऐसा लगा किचन में आलू दम नहीं, 'आलू बम' बना रही थी नई बहू, वीडियो हुआ वायरल

Published : Feb 24, 2024, 07:09 PM ISTUpdated : Feb 24, 2024, 07:10 PM IST
daughter in law

सार

सोशल मीडियो पर एक किचन में काम करती नई बहू का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बहू सब्जी बनाते दिख रही लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।  

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर फनी वीडियो की भरमार रहती हैं। कई बार कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर नई बहू का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह खाना बनाते नजर आ रही है और फिर जो होता है उसे देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

किचन में खाना बनाना बना चुनौती 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें घर की नई बहू किचन में खाना बनाने के लिए गई थी, लेकिन यह उसके के लिए किसी जंग से कम नहीं दिख रहा था। खाना बनाने के दौरान सब्जी की कढ़ाई से इस तरह से फूट-फूट कर मसाले उछल रहे थे कि बहू उसके पास जाने में भी डर रही थी। और तो और वह अपने आप को बचाने के लिए भागकर गई और हेलमेट लगा ली। इसके बाद भी कढ़ाई से निकलता धुंआ उसके पसीने छुड़ा रहा था। बाद में मानो जान पर खेल कर उसने कढ़ाई उठाकर शिंक में डाल दी और फिर राहत की सांस ली। वीडियो देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। 

पढ़ें देसी बारात में विदेशी तड़का, भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाती दिखीं विदेशी महिलाएं, video viral

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल किचन में खाना बनाती बहू के इस वीडियो पर यूजर काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं। अब तक हजारों लाइक्स और व्यूज वीडियो पर मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है।

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी