जानें कौन हैं ये महिला DIG जिनके सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे? इस वजह से आईं सुर्खियों में

ट्रेंडिंग डेस्क. मध्यप्रदेश के भोपाल में पदस्थ एक महिला आईपीएस अधिकारी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। चर्चा इसलिए भी है क्योंकि एक मीडिया हाउस ने महिला अधिकारी के घर पर तैनात कॉन्स्टेबलों को लेकर सवाल उठाया है। आइए जानते हैं इनके बारे में…

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 24, 2023 12:00 PM IST / Updated: Jan 24 2023, 05:32 PM IST
15
ये महिला अधिकारी हैं SAF की डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु। इनके भोपाल स्थित बंगले को लेकर एक मीडिया हाउस ने दावा किया कि यहां नियम के विरुद्ध कई कॉन्स्टेबल सेवा में तैनात हैं, जिनकी तादाद 40 से ज्यादा है। हालांकि, डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु ने कहा कि उनके बंगले पर नियम के विरुद्ध एक भी ट्रेड कांस्टेबल नहीं है।
25

बता दें कि 2007 बैच की IPS अधिकारी कृष्णावेणी देवास एसपी भी रही हैं और लोग उनके कार्यकाल की काफी प्रशंसा करते रहे हैं।

35
सोशल मीडिया पर डीआईजी कृष्णावेणी को लेडी सिंघम भी कहा जाता है।
45

देवास जिले में कोविड काल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं। बता दें कि मई 2020 में अपने कार्यकाल के दौरान एसपी रहीं कृष्णावेणी देशावतु ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गरीब बेटी का कन्यादान व विवाह संपन्न कराया था।

55

कृष्णा वेणी देशावतु के पति श्रीकांत बनोठ भी एक आईएएस अधिकारी हैं ।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos