बार एग्जाम पास करने पर पति को पत्नी ने दिया खास तरह का सरप्राइज, Video देख बोल उठेंगे ऐसा प्यार कहां

Published : Oct 17, 2022, 12:39 PM IST
बार एग्जाम पास करने पर पति को पत्नी ने दिया खास तरह का सरप्राइज, Video देख बोल उठेंगे ऐसा प्यार कहां

सार

पति पत्नी के बीच अक्सर मजाक और मस्ती चलता रहता है। कुछ इसी तरह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पत्नी अपने पति के साथ मजेदार प्रैंक करती नजर आ रही है।  

ट्रेंडिंग डेस्क : वकालत का एग्जाम पास करना काफी डिफिकल्ट होता है और अमेरिका में तो बार एग्जाम को क्लीयर करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन हाल ही में अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने बार एग्जाम को पास किया और इसके बाद उनकी इस जीत का जश्न उनकी पत्नी ने अनोखे अंदाज में मनाया और एक नहीं बल्कि दो-दो केक के लेकर उनके साथ मजेदार प्रैंक किया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और दोनों के इस क्यूट बॉन्ड की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हस्बैंड वाइफ का यह प्यारा सा वीडियो...

वाइफ ने किया हस्बैंड के साथ प्रैंक
इंस्टाग्राम पर kristinaboyce नाम से बने पेज पर क्रिस्टीना नाम की एक महिला ने यह वीडियो शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा 'एक सेकेंड के लिए भी आप पर शक नहीं किया, बधाई हो बेब।' इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो पर आंख मारती एक इमोजी भी शेयर की। दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि पहले एक आदमी नजर आ रहा है जिसकी बीवी उसे सरप्राइज दे रही है। दरअसल, इस शख्स ने वकालत का बार एग्जाम पास कर लिया है और दोनों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि रही। इस मौके पर क्रिस्टीना ने अपने हस्बैंड के लिए दो शानदार केक आर्डर किए। जिसमें पहले केक पर लिखा हुआ था- 'Screw the bay who wants to be an attorney anyways?' वहीं, दूसरे केक पर लिखा था 'बधाई हो मिस्टर वकील साहब, आप पर एक सेकेंड के लिए भी डाउट नहीं हुआ।'

यूजर्स बोले IG का बेस्ट वीडियो
बता दें कि यह वीडियो 9 अक्टूबर 2021 को पोस्ट किया गया था और अब तक इसे एक लाख 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और यूजर्स इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक शक्स ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि 'इस विडियो ने मेरे चेहरे पर एक मुस्कान ला दी, इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'IG (इंस्टाग्राम) पर मेरे सबसे अच्छे वीडियो मे से एक।' वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि बहुत 'मजेदार विडियो।'

खबरें और भी हैं..  वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी

PREV

Recommended Stories

इस घर पर पेड़ पर उगते हैं डायपर? वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें