यह फिल्म नहीं हकीकत है, युवती के बेहद करीब थी ट्रेन, मौत सामने देख आंखें बंद कर ली, तभी एक 'हीरो' आया और...

Published : Jul 23, 2022, 05:32 PM IST
यह फिल्म नहीं हकीकत है, युवती के बेहद करीब थी ट्रेन, मौत सामने देख आंखें बंद कर ली, तभी एक 'हीरो' आया और...

सार

यह चौंकाने वाला मामला लंदन का है। रेलवे ट्रैक पर युवती दुर्घटनावश गिर गई। तभी सामने से ट्रेन और उसे लगा अब नहीं बचेगी और आंखें बंद कर ली। तभी झटके से किसी युवक ने उसे खींचा। वह कौन था, युवती उसकी तलाश कर रही । 

लंदन। यह हकीकत है। इसे फिल्मी कहानी मत समझिएगा। एक महिला दुर्घटनावश रेलवे ट्रैक पर गिर गई। तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आती दिखी। ऐसे में उसने हिम्मत खो दी। अब लगा बचने की गुंजाइश नहीं है, इसलिए आंखें बंद कर ली। तभी पलक झपकते उसे किसी ने झटके से खींच लिया। बस एक पल को आंख खुली और फिर बंद हो गई। कुछ आवाज सुनी और फिर लगा जैसे कुछ सुनाई दे रहा है। उसे तेज दर्द महसूस हुआ और बेहोश हो गई। 

जब उसे होश आया तो 21 साल की यह युवती जिसका नाम तेगन बॉधम है, बड़ी शिद्दत से उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने उसे बचाया और नई जिंदगी दी। युवती का कहना है कि वह सच में हीरो है। मैं उससे खोज रही हूं। उसे गले लगाना चाहती हूं। उसकी वजह से आज मैं नई जिंदगी पा सकी हूं। उसे बताना चाहती हूं कि मैं उसके लिए बहुत आभारी हूं। 

यह युवती उस अजनबी शख्स को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। युवती का कहना है कि उस शख्स ने उसे ट्रेन आने के ठीक पहले रेलवे ट्रैक से खींचकर जान बचाई। यह मामला लंदन के किंग्स कॉस स्टेशन का है। युवती का कहना है कि गिरने से उसके शरीर पर खरोंच के निशान आ गए। साथ ही, शख्स ने उसे तेजी से खींचा, जिससे उसकी पीठ भी दीवार से रगड़ गई। पटरियों में हल्का करंट था, जिससे वह थोड़ी झुलस भी गई है। इन सबकी वजह से उसे परेशानी हो रही है। मगर इस बात का शुक्र मना रही है कि आज वह जिंदा है। 

'यह भी याद नहीं कि मैं ट्रैक पर कैसे पहुंची'
युवती का कहना है, मैं बस फिसल गई थी। मैं यह बता नहीं सकती कि कैसे क्या हुआ। मैं ट्रैक पर कैसे पहुंची, यह भी याद नहीं है। बस, मुझे हल्का सा यह याद है कि चारों ओर से शोर सुनाई दे रहा था। ट्रेन करीब आती दिख रही थी और ये क्या.. हे भगवान, मैं ट्रैक पर हूं। अब क्या करूं। मैं क्या हूं और क्या करने जा रही हूं.. यह सब मुझे समझ में नहीं आ रहा था। तभी करंट लगा और शरीर पर जलन हो रही थी। सबसे  खराब स्थिति मेरे पैर और पीठ की थी। मुझे बंद आंखों से भी तेजी से मौत आती दिख रही थी। मैंने सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया और चुपचाप पड़ी  रही। 

'मै उस शख्स को गले लगाना चाहती हूं और उसे थैंक्यू बोलना चाहती हूं'
मगर कुछ ही पल में किसी ने मुझे झटके से खींचा। सब कुछ पहले की तरह बहुत तेजी से हुआ। मैं अब उस आदमी को ढूढ़ंना चाहती हूं, जिसे मुझे बचाया। वह मध्यम कद का था। उसके बाल काले थे। मैं चाहती हूं कि वह बस एक बार मुझे मिल जाए, जिससे मैं उसे धन्यवाद बोल सकूं। मेरी चोट अभी ताजा है और इनमें दर्द है। खासकर कपड़े पहनने में परेशानी होती है। मुझे नहीं पता कि वह मिल जाएगा तो कहां से बात शुरू करूंगी। मैं बस उसे गले लगा लूंगी और थैक्यू बोलूंगी। युवती ने बताया कि मुझे बचाने के बाद वह शख्स वहां रूकना चाहता था, मगर शायद उसकी ट्रेन आने वाली थी। मेरे कान में हल्के से सुनाई दिया कि उसके दोस्तों ने उससे जल्दी चलने को कहा, वरना ट्रेन छूट जाएगी। 

नई जिंदगी मिलने के बाद मेरे जीवन जीने का नजरिया बदल गया 
बहरहाल, टेगन  ने बताया कि अब वह नई जिंदगी मिलने से खुश है और इसका आनंद ले रही है। उसे जीवन को लेकर नया नजरिया और नया दृष्टिकोण मिला है। दूसरी तरफ रेलवे प्रबंधन ने कहा, हमें यह जानकर दुख हुआ कि स्टेशन पर एक महिला यात्री विक्टोरिया लाइन ट्रैक पर गिरकर घायल हो गई। हम उसके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं और जिसने उसे बचाया, हम उसे धन्यवाद देना चाहते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video