
वायरल डेस्क। पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो तो आमतौर पर पति को सलाह दी जाती है कि अचार के जार का ढक्कन कसकर बंद कर दें। इसके पीछे मकसद यह है कि अचार का जार खुलवाने के लिए पत्नी पति से मदद मांगेगी और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो जाएगी। एक महिला के मामले में यह बात उलटी साबित हुई है। महिला ने पति से तलाक मांग लिया है।
इंटरनेट पर यह मामला वायरल हो गया है। महिला का साफ कहना है कि 'ऐसे पति के साथ क्यों रहूं जो अचार तक नहीं खाने दे।' महिला ने Reddit पोस्ट में अपनी कहानी शेयर की है। महिला ने कहा, "अगर वह (पति) हमेशा मेरे साथ रहे तो कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन जब मैं अकेली होती हूं तो इससे बहुत परेशानी होती है। मैंने कई बार नया जार खोला है, क्योंकि मैं पुराना जार नहीं खोल पाई।"
महिला ने कहा, "शुरू में तो पति ने कहा कि वह अचार खराब न हो जाए इसलिए ढक्कन कसकर बंद कर देता है। इस मामले को लेकर उसके साथ कई बार बहस हुई। मैंने उससे कहा कि ढक्कन इतना कसकर बंद करने से कोई चीज ताजा रहेगी यह जरूरी नहीं। मैं जब चाहूं तब अपना खाना नहीं खा सकती तो ऐसी चीज के खराब होने से मुझे कोई परवाह नहीं। इसके बाद उसने कहा कि उसे यह आदत है।"
जानबूझकर जार को कसकर बंद कर रहा था महिला का पति
एक बार महिला का पति 10 दिन के लिए घर से बाहर था। इस दौरान महिला को अचार का ढक्कन खुलवाने के लिए अपने पड़ोसी से मदद मांगनी पड़ी। पड़ोसी ने महिला से कहा कि उसने उसे पिछले कुछ वर्षों में कई बार जार के ढक्कन को जरूरत से ज्यादा कसने के बारे में चिल्लाते हुए सुना है।
यह भी पढ़ें- 'प्रिया, नमिता, हरिता..', छात्र ने दिल की तस्वीर बनाकर भर दिए लड़कियों के नाम, वायरल हुआ वीडियो
अचार के जार को खोलने वाले पड़ोसी ने महिला को बताया कि उसका पति जानबूझकर ऐसा करता है। गलती से कोई इतनी जोर से जार का ढक्कन नहीं कसता। कई जार के ढक्कन को जान कर बहुत कसकर बंद किया गया था। महिला ने अपने पति से तलाक के लिए एक वकील को नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें- कर्मचारी को नौकरी से निकालने के बाद क्या सीखा, सीईओ ने पोस्ट ने सोशल मीडिया पर छेड़ी चर्चा