सावधान! कहीं आप के होटल रूम में तो नहीं लगा कोई स्पाई कैमरा, ऐसे चेक करें...Watch Video

होटलों में अक्सर रूम में स्पाई कैमरा या माइक्रोफोन लगे होने के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे में खुद भी अपनी प्राइवेसी को लेकर अलर्ट होना जरूरी है। ऐसे में जानिए कैसे अपने होटल में छिपे कैमरे को अपका खुद कैसे ढूंढ सकते हैं।   

Yatish Srivastava | Published : Apr 13, 2024 3:19 AM IST / Updated: Apr 13 2024, 08:50 AM IST

वायरल डेस्क। मई-जून में स्कूल बंद हो जाएंगे। ऐसे में ज्यादातर लोगों ने वैकेशंस पर जाने के अपने प्लान भी तैयार कर लिए होंगे। होटल बुकिंग आदि भी पहले से ही कर ली होगी, लेकिन कहीं भी यात्रा के दौरान इंजॉयमेंट के साथ थोड़ी सतर्कता भी जरूरी होती है। जैसे कि दूर शहर में आप जिस होटल में आप अपनी फैमिली या बेटर हाफ के साथ रुक रहे हैं वह सेफ है या नहीं। कहीं आपके रूम में कोई हिडेन कैमरा तो नहीं लगा है। ऐसे में जरूरी है कि आप खुद ही इसे चेक कर लें। आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने वाले हैं जो सभी की सेफ्टी के लिए जरूरी है।  

इंस्टाग्राम पर महिला ने शेयर किया वीडियो
इंटाग्राम पर एक महिला ने होटल रूम में स्पाई कैमरा चेक करने का एक वीडियो भी शेयर किया है। महिला ने इंस्टाग्राम पर पहले तो होटल स्टाफ को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने इस सोशल कॉज या लोगों के लिए जरूरी इस जानकारी को शेयर करने के लिए ये वीडियो बनाने की परमीशन दी। वीडियो में महिला ने स्पाई कैमरे चेक करने के खास और आसान तरीके बताए हैं।

ये रही खास टिप्स
वीडियो में पहले महिल दरवाजे में सारे होल को किसी कपड़े से बंद कर दें। होटल के रूम में हों तो हमेशा दरवाजा बंद रखें। कमरे में छिपे हिडेन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ढूंढने के लिए अंधेरे में लेजर लाइट का प्रयोग करें। इसके साथ ही इंटरकॉम में कोई माइक्रोफोन तो नहीं लगा है इसके लिए इंटरकॉम को भी चेक करें। टीवी, बाथरूम और शीशे में लगे छिपे कैमरे को चेक करने के लिए लेजर लाइट का प्रयोग करें। ये सावधानियां हमेशा एक सेफ आउटिंग के लिए हर किसी को बरतनी चाहिए।

स्पाई कैमरा चेक करने के टिप्स देखने के लिए यहं क्लिक करें।
 

Share this article
click me!