अजब तर्क! अच्छी पैरेंटिंग के लिए बच्चों के सामने बिना कपड़ों के रहती हूं, Social Media पर यूजर्स ने किया ट्रोल

महिला ने वीडियो जारी कर बताया कि वह अपने बच्चों के सामने तब तक बिना कपड़ों के रहेगी, जब तक बच्च्चे 5 साल के नहीं हो जाते। अगर बड़े होने पर उन्हें मेरे कपड़े नहीं पहनने से समस्या होगी, तो वे मुझे खुद कहेंगे। इसके पीछे महिला ने अजब तर्क दिया है। 

नई दिल्ली। यह सही है कि बच्चों को संभालना और अच्छी पैरेंटिंग कर पाना ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें हर कोई परफेक्ट नहीं हो सकता। जिसे जो  चीज जैसे ठीक लगती है, अपने हिसाब से करता है। मगर सामान्य  तौर पर जो बातें बच्चों के लिए  सही हैं, उन्हें हर कोई अप्लाई करता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हैं, मगर वे इसके पीछे सही लॉजिक देने के बजाय अजीबो-गरीब तर्क देने लगते हैं। ऐसे में यदि उनके एक्सपेरिमेंट लोगों के सामने आ जाएं, तो वहीं होता है, जो पेज व्हिटनी नाम की महिला के साथ हुआ। 

पेज व्हिटनी को इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा करने की वजह भी है। दरअसल, लोग उनकी आलोचना इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि पेज अपने बच्चों के सामने बिना कपड़ों के रहती हैं। महिला ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक अकाउंट पर हैरान करने वाला खुलासा किया है। पेज की इस बात को जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला 

बच्चे अभी नहीं समझते  कपड़े क्या होते हैं
उन्होंने वीडियो में रियल टाइम एक्सपेरिमेंट शेयर करते हुए बताया कि उनके दो सौतेले बेटे हैं। बड़ा बड़ा  3 साल और छोटे की उम्र एक साल है। पेज के मुताबिक, वह दोनों बेटों के सामने बिना कपड़ों के रहती है। ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब वो इन दोनों बच्चों के सामने कपड़े पहनती हो। हालांकि, जब उसे ट्रोल किया गया, तब उसने अपनी सफाई में कहा कि बच्चे काफी छोटे हैं। वे अभी इंसानी शरीर को उस तरह नहीं देखते या समझते, जैसा कि एडल्ट लोग देखते-समझते हैं। बच्चे इतने छोटे हैं कि उन्हें अभी यह समझ नहीं है कि कपड़े क्या होते हैं और शरीर में छिपाने जैसा क्या है। ऐसे में बच्चों के सामने बिना कपड़ों के रहने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: वायरल हो रहा कुत्ते और उसके मालिक का पैराग्लाइडिंग करते हुए अनोखा Video, मजेदार उड़ान ने जीता लोगों का दिल

पांच साल के हो जाएंगे तब पहनूंगी कपड़े
पेज के मुताबिक, बच्चों की उम्र जब पांच साल हो जाएगी, तब उनके सामने कपड़े पहनने लगूंगी। तब बच्चे हर चीज पर गौर करने लगेंगे। अगर  बड़े होने पर उन्हें मेरे कपड़े नहीं पहनने से समस्या होगी, तो वे मुझे टोकेंगे। तब मैं कपड़े पहनने लगूंगी। बहरहाल, इस महिला को अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ अभिभावकों ने कहा कि अगर उनके बच्चे इतने छोटे होते तो वे ऐसा कुछ नहीं करते। कुछ अभिभावक बोले कि यह गलत है और बच्चों के सामने एक मां को ऐसा नहीं करना चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi