ना जिम-ना स्किन केयर और ना योगा...कंपनी के वेलनेस अलाउंस का महिला ने किया गजब यूज

Published : Oct 31, 2025, 05:38 PM IST
ना जिम-ना स्किन केयर और ना योगा...कंपनी के वेलनेस अलाउंस का महिला ने किया गजब यूज

सार

एक कर्मचारी ने कंपनी के वेलनेस अलाउंस का अनोखा उपयोग किया। उसने जिम या मसाज की जगह, 120 डॉलर से चिड़ियाघर में बकरियों को चारा खिलाया। इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हुई।

सोचिए, आपकी कंपनी आपको वेलनेस अलाउंस दे, तो आप उस पैसे का क्या करेंगे? शायद जिम जाएंगे, स्किन केयर करवाएंगे या योगा क्लास जॉइन करेंगे। लेकिन, एक कंपनी की कर्मचारी ने कुछ ऐसा किया जो किसी ने सोचा नहीं था। उसने उस पैसे से बकरियों को खाना खिलाने का फैसला किया। जी हाँ, यह सच है। इससे जुड़ा एक पोस्ट एक्स (ट्विटर) पर वायरल हो गया है। पोस्ट में बताया गया है कि जब कंपनी ने सभी कर्मचारियों को वेलनेस अलाउंस दिया, तो एक कर्मचारी ने उस पैसे से चिड़ियाघर जाकर वहां के जानवरों पर खर्च कर दिया।

 

 

इस कर्मचारी ने 120 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) का इस्तेमाल आम वेलनेस एक्टिविटी के लिए नहीं, बल्कि बकरियों के लिए चारा खरीदने में किया। पोस्ट में लिखा है, 'मेरे स्टाफ के पास हर महीने वेलनेस पर खर्च करने के लिए एक बजट होता है। यह उनकी जिम मेम्बरशिप, मेडिटेशन ऐप्स, मसाज, या जो कुछ भी वे चाहें, हो सकता है। लेकिन, मुझे एक लड़की से जो रसीदें मिलीं, उनसे पता चला कि उसने अपने बजट का एक हिस्सा चिड़ियाघर जाकर जानवरों को खिलाने पर खर्च किया है। उसने बकरियों के चारे पर 120 डॉलर खर्च किए। मुझे वह बहुत पसंद आई।'

इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। ज्यादातर लोगों ने कर्मचारी के इस खूबसूरत काम की तारीफ की है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन