तीन शेरों के साथ ऐसे घूम रही युवती जैसे कोई पालतू जानवर हों, वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Published : Dec 07, 2022, 11:44 AM ISTUpdated : Dec 07, 2022, 11:47 AM IST
तीन शेरों के साथ ऐसे घूम रही युवती जैसे कोई पालतू जानवर हों, वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

सार

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को girlfromparadise9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 60 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

ट्रेंडिंग डेस्क. जिस जंगल के राजा को दूर से देख लेने पर लोग पसीने छोड़ देते हैं, ऐसे तीन बब्बर शेरों के साथ आराम से घूमती इस युवती का वीडियो सामने आया है। इस हैरान करने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये युवती बेफिक्र होकर तीन खतरनाक शेरों के पीछे चल रही है। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे युवती शेर नहीं बल्कि घर के पालतू डॉग्स को घुमाने निकली हो।

वीडियो देखकर लोगों ने ये कहा

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को girlfromparadise9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 60 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो को देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स हैरत में हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ' जरूर इस लड़की में कोई खास बात होगी तभी ये तीन शेर उसे अपने पास ऐसे चलने दे रहे हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'तीनों शेरों को तुमपर भरोसा है इसलिए तुम ऐसा कर पा रही हो, पर ये मत भूलो कि अगर एक भी गुस्से में पलट गया तो एक सेकंड में तुम्हें दो टुकड़े कर सकता है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इसे आधी बहादुरी और आधी मूर्खता कहूंगा क्योंकि शेर कभी भी आक्रामक हो सकता है, वह अपना मूल स्वभाव नहीं छोड़ता।'

 

वाइल्ड लाइफ लवर है युवती

बता दें कि इस वीडियो को 12 नवंबर को पोस्ट किया गया था,  जो अब वायरल हो रहा है वीडियो पर 60 लाख व्यूज के साथ 2 लाख लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। वीडियो में दिख रही युवती का नाम Jen बताया जा रहा है, जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जंगली जानवरों के ऐसे ही वीडियोज पोस्ट करती है।

यह भी पढ़ें : फ्लाइट वाली बारात: शादी में रिश्तेदारों को साथ ले जाने के लिए कपल ने बुक कर दिया पूरा का पूरा प्लेन

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो